scorecardresearch
 

पंजाब के पूर्व सीएम हरचरण सिंह बरार का निधन

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तथा पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री हरचरण सिंह बरार का लंबी बीमारी के बाद आज निधन हो गया. वह 87 वर्ष के थे. बरार हरियाणा के राज्यपाल पद पर भी रह चुके थे.

Advertisement
X

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तथा पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री हरचरण सिंह बरार का लंबी बीमारी के बाद आज निधन हो गया. वह 87 वर्ष के थे. बरार हरियाणा के राज्यपाल पद पर भी रह चुके थे.

बरार के परिवार के अनुसार उनका मुक्तसर जिले के सराई नागे गांव में निधन हुआ. बरार के परिवार में उनकी पत्नी, उनका पुत्र और एक पुत्री है. चंडीगढ़ में पंजाब तथा हरियाणा सचिवालय के बाहर बम विस्फोट में तत्कालीन मुख्यमंत्री बेअंत सिंह के मारे जाने के बाद वह 31 अगस्त 1995 को पंजाब के मुख्यमंत्री बने थे.

वह 21 नवंबर 1996 तक मुख्यमंत्री रहे. बरार 24 सितंबर 1977 से लेकर नौ दिसंबर 1979 तक हरियाणा के राज्यपाल भी रहे. उन्होंने पंजाब के फरीदकोट जिले में से मुक्तसर और मोगा को अलग जिला बनाने में अहम भूमिका निभाई थी. इस बीच, हरियाणा के राज्यपाल जगन्नाथ पहाड़िया और मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हूड्डा ने भी बरार के निधन पर शोक जताया है.

Advertisement
Advertisement