बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष राजसिंह डुंगरपूर का आज लंबी बीमारी के बाद यहां निधन हो गया. क्रिकेट जगत में ‘राजभाई’ के नाम से मशहूर 73 वर्षीय डुंगरपूर नब्बे के दशक में तीन साल तक क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष रहे. उन्हें अलझाइमर हो गया था.
राजस्थान के डुंगरपूर राजघराने से ताल्लुक रखने वाले डुंगरपूर प्रथम श्रेणी क्रिकेटर, भारतीय टीम के मैनेजर और चयन समिति के पूर्व अध्यक्ष रह चुके थे. उन्होंने आजीवन विवाह नहीं किया. तेरह बरस तक क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष रहे डुंगरपूर ने सुबह अपने निवास पर अंतिम सांस ली.