scorecardresearch
 

पूर्व उप राष्‍ट्रपति भैरो सिंह शेखावत का जयपुर के अस्‍पताल में निधन

देश के पूर्व उपराष्ट्रपति भैरोसिंह शेखावत का आज जयपुर के सवाईमानसिंह अस्पताल में निधन हो गया. वह 87 वर्ष के थे. सवाईमानसिंह अस्पताल के अधीक्षक डॉ. नरपत सिंह शेखावत ने बताया कि शेखावत ने आज 11.10 मिनट पर अंतिम सांस ली.

Advertisement
X

देश के पूर्व उपराष्ट्रपति भैरोसिंह शेखावत का आज जयपुर के सवाईमानसिंह अस्पताल में निधन हो गया. वह 87 वर्ष के थे. सवाईमानसिंह अस्पताल के अधीक्षक डॉ. नरपत सिंह शेखावत ने बताया कि शेखावत ने आज 11.10 मिनट पर अंतिम सांस ली.

उन्होंने बताया कि शेखावत को सांस और रक्तचाप की तकलीफ के चलते 13 मई को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. डॉ. नरपत ने कहा कि शुक्रवार रात शेखावत के स्वास्थ्य में सुधार के संकेत मिले थे, लेकिन आज सुबह उनकी तबीयत फिर से बिगड़ गई.

राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज सुबह ही सवाईमानसिंह अस्पताल पहुंचकर शेखावत का हालचाल लिया था.

Advertisement
Advertisement