scorecardresearch
 

जनसंघ के वयोवृद्ध नेता नानाजी देशमुख का निधन

प्रबुद्ध समाजसेवी और विचारक नानाजी देशमुख का आज शाम यहां से 80 किलोमीटर दूर सद्गुरू सेवासंघ अस्पताल में निधन हो गया. वह 95 वर्ष के थे.

Advertisement
X

प्रबुद्ध समाजसेवी और विचारक नानाजी देशमुख का आज शाम यहां से 80 किलोमीटर दूर सद्गुरू सेवासंघ अस्पताल में निधन हो गया. वह 95 वर्ष के थे.
नानाजी देशमुख लंबे समय तक जनसंघ और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े रहे, लेकिन साढ़े चार दशक पूर्व उन्होंने खुद को राजनीति से अलग कर लिया और आदर्श समाज के निर्माण का बीड़ा उठाया. कुछ समय से बीमार चल रहे नानाजी को आज सुबह सीने में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली.
महाराष्ट्र में जन्मे और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के जीवनव्रती प्रचारक नानाजी का जन्म महाराष्ट्र में हुआ था और वे राज्य सभा के सदस्य रह चुके थे. आजीवन समाज सेवा का व्रत ले चुके नानाजी ने दीनदयाल शोध संस्थान की स्थापना करके उत्तर प्रदेश-मध्य प्रदेश सीमा के दोनो तरफ के क्षेत्रों में शिक्षा स्वास्थ्य और लोगों को आर्थिक दृष्टि से आत्म निर्भर बनाने के लिए सराहनीय काम किया और देश के प्रतिष्ठित अलंकरण पद्मविभूषण से अलंकृत किये गये थे.
उन्होंने दोनों राज्यो के पांच सौ सीमावर्ती गांवों में शिक्षा के प्रचार -प्रसार और लोगों को आर्थिक रूप से आत्म निर्भर बनाने के लिए उल्लेखनीय काम किया है. नानाजी आरएसएस से जनसंघ में गये थे. उन्होंने 60 साल की उम्र पूरी होते ही राजनीति छोड़ दी थी, क्योंकि उनका मानना था कि 60 साल की उम्र के बाद व्यक्ति को राजनीति छोड़ देनी चाहिए. इसके बाद वह नयी ऊर्जा के साथ रचनात्मक कार्य में लग गये.

Advertisement
Advertisement