पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री ज्योति बसु के निधन पर आज बांग्लदेश के राजनीतिक दलों ने शोक प्रकट किया. माकपा नेता बसु का रविवार को निधन हो गया.
माकपा के वयोवृद्ध नेता न्यूमोनिया के कारण पिछले लगभग एक पखवाड़े से भी अधिक समय से अस्पताल में भर्ती थे. बांग्लादेश के राष्ट्रपति जिल्लुर रहमान, प्रधानमंत्री शेख हसीना और नेता विपक्ष खालिदा जिया सहित कई नेताओं ने माकपा नेता के निधन पर गहरा शोक प्रकट किया है.
रहमान ने ज्योति बसु को श्रद्धांजलि देते हुए प्रगतिशील राजनीति का चैंपियन बताया.