आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस राजशेखर रेड्डी की हेलीकॉप्टर दुर्घटना में असमय मृत्यु की खबर से दुखी 67 लोगों द्वारा आत्महत्या करने या सदमा लगने से मौत होने की घटनाओं को देखते हुए उनके बेटे जगन ने लोगों से उग्र कदम न उठाने की अपील की है.
एक बयान में जगन ने कहा कि इन घटनाओं (आत्महत्या) के कारण मेरे पिता की आत्मा शांति से नहीं रह पाएगी. उनका चेहरा सदा मुस्कुराता रहता था और उन्होंने गरीबों के उत्थान के लिए काम किया. लोगों को इस तरह का कदम नहीं उठाना चाहिए. मीडिया में आ रही खबरों से पता चला है कि हेलीकॉप्टर दुर्घटना में रेड्डी की मौत की खबर सुनते ही आठ लोगों की हृदयाघात से मौत हो गई.
रिपोर्ट में बताया गया है कि इस घटना से दुखी करीब 67 लोगों ने गुंटूर, पूर्वी गोदावरी, हैदराबाद, रंगारेड्डी, प्रकाशम, मेडक, नलगोण्डा, करीमनगर और कडप्पा आदि जिलों में आत्महत्या कर ली.