पुर्तगाल की रहने वाली दुनिया की सबसे बुजुर्ग महिला मारिया डि जीससन का शुक्रवार को 115 वर्ष की अवस्था में निधन हो गया. उनके परिवार के एक सदस्य ने यह जानकारी दी. उसने बताया कि उनकी तबीयत खराब थी और उन्हें अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन अस्पताल पहुँचने से पहले ही उनका निधन हो गया.
जेरोनटोलॉजी रिसर्च ग्रुप की वेबसाइट द्वारा जारी जानकारी के अनुसार जीससन की उम्र 115 वर्ष 114 दिन थी. वे सितंबर 1893 में जन्मी थीं. इससे पहले अमेरिकी महिला इडन पारकर के नाम सबसे बुजुर्ग महिला होने का रिकॉर्ड था लेकिन उनका नवंबर में ही निधन हो गया था.