scorecardresearch
 

दक्षिण कोरिया के पूर्व राष्ट्रपति का निधन: पुलिस

दक्षिण कोरिया के पूर्व राष्ट्रपति रोह मू हयुन का आज निधन हो गया. पुलिस ने खुदकुशी की आशंका जाहिर की है.

Advertisement
X

दक्षिण कोरिया के पूर्व राष्ट्रपति रोह मू हयुन का आज निधन हो गया. पुलिस ने खुदकुशी की आशंका जाहिर की है.

सूत्रों ने मुताबिक रोह भ्रष्टाचार के मामले में जांच के घेरे में थे. एक पहाड़ से गिरने के बाद उन्हें शीघ्र अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

राष्ट्रीय पुलिस एजेंसी के प्रवक्ता ने बताया पूर्व राष्ट्रपति रोह पहाड़ से गिर गये. इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया लेकिन आधिकारिक तौर पर उनकी मौत की पुष्टि नहीं की गयी है.

उन्होंने बताया यह हादसा है या खुदकुशी का मामला इस बात की हम जांच कर रहे हैं. योनहाप संवाद समिति ने बताया कि रोह के सिर में गंभीर चोट लगी थी. दुर्घटना के बाद उनके गृहनगर गिमही से बुसान के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां रोह को मृत घोषित कर दिया गया.

Advertisement
Advertisement