scorecardresearch
 

प्रियंका गांधी के ससुर राजेंद्र वडेरा का निधन

रॉबर्ट वडेरा के पिता और प्रियंका गांधी के ससुर राजेंद्र वडेरा की दिल्ली में रहस्यमय हालात में मौत हो गई. वो 70 वर्ष के थे.

Advertisement
X

रॉबर्ट वडेरा के पिता और प्रियंका गांधी के ससुर राजेंद्र वडेरा की दिल्ली में रहस्यमय हालात में मौत हो गई. 70 वर्षीय राजेंद्र वडेरा लंबे समय से अपने परिवार से अलग दक्षिण दिल्ली के ग्रीन पार्क इलाके के एक होटल में रह रहे थे. वो काफी समय से बीमार भी चल रहे थे.

होटल के कर्मचारियों के मुताबिक सुबह उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. बताया जाता है कि होटल में उनसे मिलने के लिए दो-तीन लोग आया करते थे. मूल रूप से मुरादाबाद के रहने वाले राजेंद्र वडेरा का पीतल के सजावटी सामान का कारोबार था.

राजेंद्र वडेरा का दिल्ली के लोधी रोड श्मशान में अंतिम संस्कार किया गया. अंतिम संस्कार में रॉबर्ट वडेरा के परिवार वालों के अलावा सोनिया, राहुल और प्रियंका भी शामिल हुईं. ससुर के निधन के चलते प्रियंका ने अपना रायबरेली दौरा रद्द कर दिया है.

Advertisement
Advertisement