scorecardresearch
 

बसु के निधन से राजनीति का एक अध्याय खत्मः वाजपेयी

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री ज्योति बसु के निधन पर गहरा शोक जताते हुए कहा कि वरिष्ठ वाम नेता के निधन से राजनीति का एक अध्याय समाप्त हो गया. वाजपेयी ने बसु को कुशल प्रशासक और जुझारू राजनीतिक कार्यकर्ता बताते हुए कहा कि वह कर्मठ व्यक्तित्व के धनी थे.

Advertisement
X

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री ज्योति बसु के निधन पर गहरा शोक जताते हुए कहा कि वरिष्ठ वाम नेता के निधन से राजनीति का एक अध्याय समाप्त हो गया. वाजपेयी ने बसु को कुशल प्रशासक और जुझारू राजनीतिक कार्यकर्ता बताते हुए कहा कि वह कर्मठ व्यक्तित्व के धनी थे.

अपने शोक संदेश में पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा कि ज्योति दा ने पश्चिम बंगाल में ना केवल सर्वाधिक समय तक शासन करने वाले मुख्यमंत्री का रिकॉर्ड बनाया अपितु अनेक दूरगामी कदम उठाए. वह अपने विचारों के प्रति अडिग और उसके लिए संघर्ष करने वालों में से थे. वह अपने परिश्रम से मुख्यमंत्री पद तक पहुंचे थे.

उन्होंने कहा. ‘बसु के निधन से राजनीति का एक अध्याय समाप्त हो गया है. मैं उनके प्रति अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. परमात्मा से प्रार्थना करता हूं कि दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे और उनके परिजनों व सहयोगियों को यह असीम दुख सहने की शक्ति दे.’

Advertisement
Advertisement