जाने माने उद्योगपति जीपी बिड़ला का यहां उनके निवासस्थान पर निधन हो गया है. वह 86 वर्ष के थे.
उनके परिवार के सूत्रों ने बताया कि बिड़ला कुछ समय से बीमार थे. उन्होंने शुक्रवार की रात अंतिम सांस ली.
सीके बिड़ला के पिता जीपी बिड़ला ‘जीपी-सीके बिड़ला कंपनी समूह’ के प्रमुख थे. इस कंपनी समूह में हिंदुस्तान मोटर्स, ओरियंट फैन्स और ओरियंट पेपर्स शामिल है.