तानाशाही का दशकों तक दंश झेलने के बाद वेनेजुएला में लोकतंत्र की अलख जगाने वाले पूर्व राष्ट्रपति राफेल एंटोनियो काल्डेरा का निधन हो गया है. वह 93 वर्ष के थे.
वेनेजुएला के दो बार राष्ट्रपति बने काल्डेरा का राजधानी कराकस के एक अस्पताल में सुबह लगभग दो बजे निधन हुआ. उनके पुत्र एंड्रेस ने ग्लोबविजन न्यूज चैनल को यह जानकारी दी. लेकिन यह नहीं बताया कि मौत किस वजह से हुई.
काल्डेरा बीते कई वर्षों से पार्किंसन सिंड्रोम से पीड़ित थे.