scorecardresearch
 

निर्माता-निर्देशक फिरोज खान का निधन

बॉलीवुड के मशहूर फिल्म स्टार और निर्माता-निर्देशक फिरोज खान की मौत हो गई है. फिरोज खान की बंगलौर में मौत हुई जहां उनका एक साल से इलाज चल रहा था.

Advertisement
X

बॉलीवुड के मशहूर फिल्म स्टार और निर्माता-निर्देशक फिरोज खान की मौत हो गई है. फिरोज खान की बंगलौर में मौत हुई जहां उनका एक साल से इलाज चल रहा था.

फिरोज खान की उम्र 69 साल थी और पिछले एक साल से वो कैंसर से जूझ रहे थे. फिरोज खान की इच्छा थी कि आखिरी वक्त में वो बैंगलोर में रहे.

फिरोज खान ने धर्मात्मा, मेला जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया था. इसके अलावा उन्होंने कुर्बानी जैसी हिट फिल्में भी बनाई. जब फिरोज ने अंतिम सांस ली उस समय उनके भाई संजय खान, बेटे फरदीन और बेटी लैला भई बैंगलोर में मौजूद थे. फिरोज के बेटे फरदीन खान भी बॉलीवुड के नामचीन स्टार है.

बॉलीवुड में 80 के दशक में अपने कैरियर की शुरुआत करने वाले फिरोज खान का जन्म बैंगलोर में हुआ था. फिरोज के परिवार का ताल्लुक अफगानिस्तान से था. उनके पिता अफगानिस्तान के गजनी इलाके के रहने वाले थे जबकि उनकी मां ईरानी थीं.

फिरोज ने 1960 में फिल्म दीदी से अपने कैरियर की शुरूआत की थी लेकिन कई सालों के संघर्ष के बावजूद उन्हें कामयाबी नहीं मिली. इस दौरान उन्होंने कई हल्के फुल्के रोल किए और सिमी ग्रेवाल के साथ एक अंग्रेजी फिल्म भी की. 1965 में फिल्म ऊंचे लोग से फिरोज को कामयाबी मिली.

इसके बाद आरजू, आदमी और इंसान के साथ ही मेला जैसी हिट फिल्मों ने फिरोज खान का कैरियर बुलंदी पर पहुंचा दिया. बाद में फिरोज फिल्में बनाने लगे. 1977 में उन्होंने धर्मात्मा बनाई जो सुपर हिट रही। इसके अलावा दयावान और कुर्बानी जैसी हिट फिल्में भी फिरोज ने बनाई.

बाद में फिरोज ने अपने बेटे फरदीन को लॉन्च करने के लिए प्रेम अगन औऱ जानशीन जैसी फिल्में भी बनाईं. आखिरी बार वो फिल्म वेलकम में नजर आए थे.

Advertisement
Advertisement