जयपुर की पूर्व राजमाता गायत्री देवी का आज यहां के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया. वह 90 वर्ष की थीं.
मंगलवार को बिगड़ी थी तबियत
गायत्री देवी का उपचार कर रहे चिकित्सक डा सुभाषा काला ने यह जानकारी दी. काला के अनुसार गायत्री देवी का स्वास्थ्य मंगलवार को शाम में अचानक बिगड गया और आज सुबह उनके स्वास्थ्य में और गिरावट आ गई.
पेट की बीमारी से थी पीडि़त
उनके स्वास्थ्य में लगातार गिरावट के कारण आज मध्याह्न करीब चार बजे उनका निधन हो गया. उनके अनुसार गायत्री देवी को पेट की बीमारी के कारण 17 जुलाई को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था.