मशहूर फिल्म निर्माता बलदेव राज चोपड़ा का आज निधन हो गया. बॉलीवुड को उन्होंने कई हिट फिल्में दी है. उन्हीं की फिल्मों से पार्श्वगायक महेंद्र कपूर को प्रसिद्धि मिली.
बी आर चोपड़ा का जन्म 22 अप्रैल 1914 को पंजाब के लुधियाना में हुआ था. लाहौर विश्वविद्यालय से बी आर चोपड़ा ने अंग्रेजी साहित्य में स्नातकोत्तर किया. फिल्म में गहरी रुचि होने के कारण फिल्म पत्रकारिता की शुरूआत की. बंटवारे के बाद वे दिल्ली आ गए और फिर यहां से मुंबई पहुंचे.
1955 में बी आर फिल्म्स के नाम से अपना प्रोडक्सन हाउस शुरू किया. उनके प्रोडक्सन हाउस की पहली फिल्म नया दौर थी जिसे अपार सफलता मिली. बी आर चोपड़ा ने टेलीविजन की दुनिया में महाभारत के जरिए अपार सफलता अर्जित की.