scorecardresearch
 
Advertisement

पूर्व CM Om Prakash Chautala ने पास की 12वीं की परीक्षा, लेकि‍न रिजल्ट रोका गया

पूर्व CM Om Prakash Chautala ने पास की 12वीं की परीक्षा, लेकि‍न रिजल्ट रोका गया

Haryana के 4 बार मुख्यमंत्री रहे Om Prakash Chautala 12th board exams में पास हो गए हैं. दरअसल corona second wave के चलते बिना exams के Board of School Education Haryana ने सभी परीक्षार्थियों को पास कर दिया है. हालांकि ओम प्रकाश चौटाला समेत 6 परीक्षार्थियों का result रोक लिया गया है. ये खुलासा हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा आज जारी ओपन की 12वीं के रिजल्ट जारी होने पर हुआ. यूं तो 87 वर्षिय ओपी चौटाला राजनीति के माहिर हैं. चार बार अपनी क्षेत्रीय पार्टी से सूबे के सीएम रह चुके हैं. हाल ही में वे जेबीटी शिक्षक घोटाले में दस साल की सजा काट कर रिहा हुए हैं. ये video देखिए और जानिए कि हरियाणा शिक्षा बोर्ड ने ऐसा क्यों किया?

Advertisement
Advertisement