scorecardresearch
 

87 साल की उम्र में पूर्व सीएम चौटाला ने पास की 12वीं, लेकिन फंसा एक पेंच

कोरोना की दूसरी लहर के चलते बिना परीक्षा के शिक्षा बोर्ड ने सभी परीक्षार्थियों को पास कर दिया है, पर चौटाला समेत छह परीक्षार्थियों का रिजल्ट रोक लिया गया है.

Advertisement
X
12वीं में पास हुए पूर्व सीएम लेकिन फंसा पेंच
12वीं में पास हुए पूर्व सीएम लेकिन फंसा पेंच
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 12वीं में पास हुए पूर्व सीएम लेकिन फंसा पेंच
  • चौटाला का रिजल्ट रोक दिया गया
  • 10वीं में अंग्रेजी में नहीं हो पाए पास

हरियाणा के चार बार सीएम रह चुके ओपी चौटाला आज 12वीं कक्षा में पास हो गए हैं. ओपी चौटाला ने  12वीं हरियाणा शिक्षा बोर्ड से की है जिसका गुरुवार को रिजल्ट जारी हुआ. कोरोना की दूसरी लहर के चलते बिना परीक्षा के शिक्षा बोर्ड ने सभी परीक्षार्थियों को पास कर दिया है, पर चौटाला समेत छह परीक्षार्थियों का रिजल्ट रोक लिया गया है.

12वीं में पास हुए पूर्व सीएम लेकिन फंसा पेंच

यूं तो 87 वर्षिय ओपी चौटाला राजनीति के माहिर हैं. चार बार अपनी क्षेत्रीय पार्टी से सूबे के सीएम रह चुके हैं. हाल ही में वे जेबीटी शिक्षक घोटाले में दस साल की सजा काट कर रिहा हुए हैं. हरियाणा की राजनीति में अपनी अलग व दबंग छवी रखने वाले ओपी चौटाला अब 12वीं पास हुए हैं लेकिन शिक्षा बोर्ड ने 10वीं में अंग्रेज़ी विषय का पेपर ना देने के चलते उनका रिजल्ट रोक लिया है. ये खुलाया हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा आज जारी ओपन की 12वीं के रिजल्ट जारी होने पर हुआ. 

पूर्व सीएम का रिजल्ट रोका गया

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड चेयरमैन जगबीर सिंह ने 12वीं की ओपन परीक्षा का परिणाम जारी किया. उन्होने बताया कि कोरोना की दूसरी लहर के चलते ये परीक्षाएं नहीं हुईं. ऐसे में बिना परीक्षा के सभी बच्चों को 33 फीसदी अंकों के साथ पास किया गया है और जिन परीक्षार्थियों ने कंपार्टमेंट के लिए या अंक बढ़ाने के लिए अपलाई किया था, उन्हें दूसरे विषयों के औसत आधार पर अंक दिये गए हैं. शिक्षा बोर्ड चेयरमैन ने बताया कि क़रीब 39000 परीक्षार्थियों में से छह परीक्षार्थियों का रिजल्ट रोका है जिनमें एक पूर्व सीएम ओपी चौटाला भी हैं. 

Advertisement

अंग्रेजी बन गई विलेन?

शिक्षा बोर्ड चेयरमैन जगबीर सिंह ने बताया कि पूर्व सीएम को 12वीं की ओपन परीक्षा में पास किया गया है पर शिक्षा बोर्ड के नियमों के मुताबिक़ चौटाला ने 10वीं कक्षा की परीक्षा में अंग्रेज़ी विषय का पेपर पास नहीं किया. इसी वजह से उनका रिजल्ट रोक लिया है. उन्होंने जानकारी दी है कि अब ओपी चौटाला 10वीं व 12वीं पास हो चुके हैं, पर आगे पढ़ना चाहें तो उन्हें पहले 10वीं की अंग्रेज़ी विषय की परीक्षा करनी ही पड़ेगी.

(जगबीर का इनपुट)

Advertisement
Advertisement