scorecardresearch
 

Neha Dhupia Pregnancy दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं नेहा धूपिया, बेबी बंप फ्लॉन्ट कर शेयर की खुशखबरी

नेहा ने फोटो शेयर कर लिखा 'कैप्शन ढूंढने में हमें दो दिन लग गए...और फिर जिस बेस्ट चीज के बारे में हम सोच सकते थे वो ये है...थैंक्यू गॉड.' नेहा की दूसरी प्रेग्नेंसी की खबर ने फैंस में एक्साइटमेंट लेवल बढ़ा दिया है.

Advertisement
X
नेहा धूपिया एंड फैमिली
नेहा धूपिया एंड फैमिली
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं नेहा धूपिया
  • बेबी बंप फ्लॉन्ट करते शेयर की फोटो
  • फैंस की बढ़ी एक्साइटमेंट

एक्ट्रेस नेहा धूपिया दूसरी बार मां बनने वाली हैं. बेबी बंप फ्लॉन्ट करते नेहा ने अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की है. नेहा ने इंस्टाग्राम पर हसबेंड एक्टर अंगद बेदी और बेटी मेहर के साथ फैमिली फोटो शेयर करते हुए इस खुशखबरी का ऐलान किया है. उन्होंने बताया कि इस गुडन्यूज को साझा करने में उन्हें दो दिन लग गए. 

नेहा ने फोटो शेयर कर लिखा 'कैप्शन ढूंढने में हमें दो दिन लग गए...और फिर जिस बेस्ट चीज के बारे में हम सोच सकते थे वो ये है...थैंक्यू गॉड.' नेहा की दूसरी प्रेग्नेंसी की खबर ने सेलेब्स और फैंस में एक्साइटमेंट लेवल बढ़ा दिया है. सान‍िया मिर्जा, भावना पांडे, फराह खान, रोहित रेड्डी समेत कई सेलेब्स ने नेहा और अंगद को बधाई दी है. फराह खान ने स्माइलिंग इमोजी के साथ लिखा 'तो अब मैं लोगों को बता सकती हूं ना?'. 

बेटे आरिक के जन्मदिन पर अर्जुन रामपाल ने शेयर की Throwback Photos

मैचिंग आउटफ‍िट में शेयर की फैमिली फोटो 

तस्वीर में नेहा ब्लैक बॉडीकॉन ड्रेस में बेबी बंप फ्लॉन्ट करती देखी जा सकती हैं. वहीं अंगद उनके बेबी बंप पर हाथ रखे नजर आ रहे हैं. अंगद एक हाथ में बेटी मेहर को गोद में उठाए हुए हैं. मेहर भी अपनी मां के बेबी बंप को निहारती दिखाई दे रही हैं. मैचिंग कलर के आउटफ‍िट में तीनों की यह फैमिली फोटो उनके आने वाली खुश‍ियों का पैगाम दे रही है. 

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Neha Dhupia (@nehadhupia)

क्या आयशा टाकिया ने कराई सर्जरी? सेल्फी पोस्ट करते ही ट्रोल हुईं एक्ट्रेस 

शादी के छह महीने बाद बेटी को दिया था जन्म 

मालूम हो नेहा की पहली प्रेग्नेंसी के दौरान काफी बातें हुई थी. मई 2018 में अंगद और नेहा ने सीक्रेट वेड‍िंग ने पहले सभी को चौंकाया, उसके कुछ दिनों बाद जब उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान किया तो कई लोगों ने उसपर सवाल उठाए. शादी के छह महीने बाद नवंबर 2018 में उन्होंने अपनी पहली बेटी मेहर का घर में स्वागत किया. 

 

Advertisement
Advertisement