scorecardresearch
 

क्या आयशा टाकिया ने कराई सर्जरी? सेल्फी पोस्ट करते ही ट्रोल हुईं एक्ट्रेस

बॉलीवुड एक्ट्रेस आयशा टाकिया एक लंबे समय से फिल्मों से दूर हैं. हालांकि सोशल मीडिया पर वे उतनी ही एक्टिव हैं. पिछले दिनों आयशा ने अपनी एक लेटेस्ट तस्वीर शेयर की हैं, जिसकी वजह से वे ट्रोल हो गई हैं.

Advertisement
X
आयशा टाकिया
आयशा टाकिया
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अपनी नई तस्वीर को लेकर आयशा टाकिया हुईं ट्रोल
  • प्लास्टिक सर्जरी का फैंस लगा रहे हैं अनुमान
  • किसी ने कहा एलियन, तो कोई बोला चाइनीज

फिल्मों में एक लंबे समय तक एक्टिव होने के बाद आयशा टाकिया Ayesha Takia ने शादी के बाद एक लंबा ब्रेक ले लिया था. इस दौरान आयशा एक बेटे की मां भी बनीं. अपनी निजी जिंदगी को इंजॉय कर रहीं आयशा सोशल मीडिया पर खासी एक्टिव हैं.

पिछले दिनों ही आयशा ने Instagram पर अपनी कुछ तस्वीरें और वीडियोज शेयर की हैं. इन तस्वीरों में आयशा काफी अलग नजर आ रही हैं. ग्रीन सूट पहने आयशा के होंठ काफी मोटे दिख रहे हैं. ऐसे में फैंस अनुमान लगा रहे हैं कि आयशा ने अपने चेहरे पर दोबारा सर्जरी करवाई है. 

पंड्या स्टोर फेम अक्षय खरोडिया की शादी में सबकुछ ठीक नहीं? एक महीने पहले हुई थी वेडिंग

ट्रोल्स को मिला मौका 

वहीं आयशा के इस अवतार को देखते ही ट्रोल्स को मौका मिल गया. वे आयशा की तस्वीरों व वीडियोज पर कमेंट कर उनसे कई सवाल कर रहे हैं. कुछ फैंस आयशा के इस अवतार से खासे नाराज भी दिखें, उन्होंने टार्जन वाली आयशा की तुलना कर कहा कि वो कहीं ज्यादा बेहतर थीं. इतना ही नहीं, कुछ फैंस ने उन्हें अपना फेवरेट एक्ट्रेस तक मानने से इंकार कर दिया.

Advertisement

क्या जानते हैं आप बॉलीवुड स्टार्स के ये हिडेन टैलेंट, कोई पेंटिंग में माहिर तो कोई शायरी में

किसी ने कहा एलियन, तो किसी ने चाइनीज 

तस्वीरों के कॉमेंट सेक्शन में ट्रोल्स लिखते हैं, छी... ये क्या कर लिया, पहले कितनी खूबसूरत दिखती थी. वहीं एक और यूजर लिखते हैं, नेचर के खिलाफ आखिर क्यों जाना हैं. एक और यूजर लिखते हैं, आपने सर्जरी करवाकर अपने चेहरे को खराब कर दिया. इसके अलावा यूजर्स ने उन्हें चाइनीज व एलियन तक कह डाला. एक यूजर लिखती हैं, लोग सर्जरी को इतना सीरियसली क्यों लेते हैं. ये मेरी फेवरेट एक्ट्रेस हुआ करती थी, अब नहीं है. 

आयशा टाकिया पोस्ट

 

 ट्रोलिंग के खिलाफ फैला चुकी हैं अवेयरनेस

बता दें, पिछले दिनों ही आयशा ने ऑनलाइन ट्रोलिंग और वर्कप्लेस पर होने वाली बुलीइंग को लेकर अवेयरनेस फैलाने के मकसद से फैंस से अपील की थी कि अगर वे अपने आस-पास इन घटनाओं के दर्शक बनते हैं, तो उन्हें आगे आकर इसके खिलाफ आवाज उठानी चाहिए. 
वर्कफ्रंट की बात करें, तो आयशा 2017 में फिल्म बोरीवली का ब्रुसली से कमबैक करने जा रही थीं. हालांकि फिल्म के रिलीज को लेकर अब तक कोई अपडेट नहीं मिल पाए हैं. 

 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement