scorecardresearch
 

Motihari: दूसरे का आधार कार्ड लेकर नाबालिग पहुंचा वोट करने, सुरक्षा बलों ने भगाया

बिहार विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण के मतदान के दौरान मोतिहारी में नाबालिग लड़का वोट डालने पहुंच गया. सुरक्षा बलों ने शक होने पर जब टोका, तो उसने आधार कार्ड दिखा दिया. ये आधार कार्ड किसी और का था.

Advertisement
X
मोतिहारी में नाबालिग लड़का वोट डालने पहुंचा (फोटो आजतक)
मोतिहारी में नाबालिग लड़का वोट डालने पहुंचा (फोटो आजतक)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मोतिहारी के चिरैया गांव का मामला
  • पूछताछ के बाद लड़के को वापस भेजा

बिहार विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण के मतदान के दौरान मोतिहारी में नाबालिग लड़का वोट डालने पहुंच गया. सुरक्षा बलों ने शक होने पर जब टोका, तो उसने आधार कार्ड दिखा दिया. ये आधार कार्ड किसी और का था. सुरक्षा बलों ने उसे समझाकर वहां से भगा दिया. 

उम्र से हुआ शक

मोतिहारी के चिरैया गांव में वोटिंग चल रही थी. दोपहर के समय यहां तैनात सुरक्षा बलों को एक नाबालिग लड़का लाइन में लगा दिखाई दिया. ये लड़का अपनी बारी आने का इंतजार कर रहा था. सुरक्षा बलों को उसकी उम्र पर शक हुआ, तो इस लड़के से पूछताछ की.  नाबालिग लड़के ने सुरक्षा बलों को छूटते ही अपनी जेब से आधार कार्ड निकालते हुए दिखा दिया. ये आधार कार्ड किसी और का था. इस लड़के ने सुरक्षा बलों को बताया कि एक शख्स ने ये आधार कार्ड उसे देकर वोट डालने के लिए भेजा था. 

लड़के की उम्र को देखते हुए सुरक्षा बलों ने उसे समझाया और वहां से भगा दिया. इसके बाद फर्जी मतदान करने वालों पर सुरक्षा बलों की सख्त नजर रही, लेकिन कोई पकड़ा नहीं गया. बता दें कि मोतिहारी से इस बार चुनावी मुकाबला बड़ा ही सख्त रहा. 

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

एक तरफ जहां बीजेपी विधायक लालबाबू प्रसाद चुनावी मैदान में हैं, तो उन्हें टक्कर देने के लिए आरजेडी ने अच्छेलाल यादव को मैदान में उतारा है. इस विधानसभा से बीजेपी के पूर्व विधायक अविनाश सिंह, आरएलएसपी से मधुरेंद्र प्रताप सिंह, बीजेपी के बागी उम्मीदवार संजय सिंह भी चुनाव में टक्कर दे रहे हैं.

Advertisement
Advertisement