scorecardresearch
 

एक ऐसी सिंगर जो गाने से ज्यादा अपने स्टाइल से है 'फेमस'

अमेरिकिन सिंगर लेडी गागा का जन्म 28 मार्च 1986 में हुआ था. गागा ने अपना रॉक म्यूजिक का सफर न्यूयॉर्क शहर से सन् 2003 मे किया था और जब से ले कर अब तक गागा म्यूजिक की दुनिया में छाई हुई है.  

Advertisement
X
Lady Gaga
Lady Gaga

अमेरिकी पॉप सिंगर और गीतकार लेडी गागा का जन्म साल 1986 में 28 मार्च को हुआ था. वह एक ऐसी सिंगर है, जो गाने से ज्‍़यादा अपने स्टाइल के लिए जानी जाती हैं.

जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ खास बातें
1. लेडी गागा का जन्म 28 मार्च 1986 को न्यूयॉर्क में एक इतालवी-अमेरिकी धार्मिक परिपाटियों पर चलने वाले रूढ़िवादी मध्यवर्गीय परिवार में हुआ था.

2. न्यूयॉर्क की एक साधारण-सी बस्ती में उनका अपना मकान था.

World Theatre Day: आज भी दिल्ली की हवाओं में 'सांस' लेता है थिएटर

3. गागा को बचपन से ही संगीत का बहुत शोक था। महज चार साल की उम्र में वह पियानो में पारंगत हो गई.

4. वह 17 साल की उम्र में गाने लिखने लगीं साथ म्यूजिक भी क्रिएट करने लग गई. इसी उम्र में उन्होंने न्यूयॉर्क विश्वविद्यालय से पढ़ाई की.

5. 2007 में वह क्लबों में लेडी गागा के नाम से परफॉर्म करने लगीं.  

ये है वो जिससे 'मौत' को भी है खौफ, जानिए अंडरटेकर के बारे में...

Advertisement

6. अमेरिकी म्यूजिक इंडस्ट्री के लोगों की नजर उन पर पड़ी. कहा जाता है सही मायनों में उन्हें आगे पॉप सुपर स्टार 'एकॉन' ने बढ़ाया है. वह एकॉन के साथ गाने लगी.

7. इसी दौरान इंटरस्कोप के साथ उन्होंने 2008 में अपनी पहली मशहूर एलबम 'द फेम' आया.

8. महज 4 साल की उम्र में से उन्होंने पियानों बजाना शुरु कर दिया था. और 13 साल की उम्र में बैलेड्स की कम्पोजिंग की.

इस महिला ने पेड़ों को बचाने के लिए लगा दी थी जान की बाजी

6. ग्रैमी अवार्ड के अलावा उनके नाम 13 गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज हैं.

9. वह LGBT अधिकारों के लिए आवाज़ उठाती रही हैं.

10. 2010 में टाइम मैगज़ीन में लेडी गागा को प्रमुख प्रभावशाली लोगों की लिस्ट में शामिल किया गया था.

 

Advertisement
Advertisement