scorecardresearch
 

Kidnapping in Kota Rajasthan: रेप पीड़िता के भाई का अपहरण कर आरोपी बोला- केस वापस लो, वरना...

Kidnapping in Kota Rajasthan: आरोपी रोनक के खिलाफ 1 साल पहले दुष्कर्म का केस दर्ज किया गया था. पुलिस के मुताबिक इस केस को वापस करवाने के लिए रोनक ने पीड़िता के भाई का अपहरण कर लिया, लेकिन पुलिस ने उसे 4 घंटे में ही छुड़ा लिया.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पुलिस ने 4 घंटे के अंदर आरोपी को ढूंढ निकाला
  • खुद पर लगा रेप केस वापस कराने के लिए की वारदात

राजस्थान के कोटा में दुष्कर्म पीड़िता के नाबालिग भाई को किडनैप करने का मामला सामने आया है. रेप का आरोपी किडनैपिंग के जरिए उसके ऊपर लगा केस वापस करवाना चाहता था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर नाबालिग को उसकी कैद से आजाद करा लिया है.

पुलिस के मुताबिक रोनक धोबी (23) के खिलाफ एक साल पहले दुष्कर्म का केस दर्ज किया गया था. इस मामले में रोनक जमानत पर चल रहा था. शनिवार को दुष्कर्म पीड़िता के परिवार ने पुलिस को फोन किया. उन्होंने बताया कि रोनक ने उनके सातवीं कक्षा में पढ़ने वाले नाबालिग बेटे का अपहरण कर लिया है और उन पर केस वापस लेने का दबाव बना रहा है. 

अपहरण के बाद किया परिवार को फोन

पुलिस के मुताबिक रोनक ने नाबालिग को ताथेड़ गांव के बाजार से शनिवार सुबह किडनैप किया था. यह इलाका कोटा के कैथून पुलिस स्टेशन के तहत आता है. बच्चे का अपहरण करने के बाद रोनक ने उसके परिवार को फोन किया और कहा कि वह उनके बेटे को तब तक नहीं छोड़ेगा, जब तक वे उसके खिलाफ किया गया रेप का केस वापस नहीं ले लेते.

Advertisement

एक बजे शिकायत, पांच बजे गिरफ्तार

कैथुन पुलिस स्टेशन के SHO महेंद्र मारु ने बताया कि बच्चे के परिवार ने दोपहर करीब 1 बजे शिकायत दर्ज कराई और पुलिस ने 4 घंटे के अंदर ही शाम 5 बजे उसे ढूंढ निकाला. पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और रोनक को गिरफ्तार कर लिया.

आदतन अपराधी है रोनक

आरोपी रोनक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. पुलिस की एक टीम मामले की जांच कर रही है. बता दें कि रोनक के खिलाफ दुष्कर्म, हत्या का प्रयास और आर्म्स एक्ट के 4 दूसरे मामले भी दर्ज हैं.

 

Advertisement
Advertisement