scorecardresearch
 

Nawab Malik जिस मामले में गिरफ्तार हुए उसकी पूरी Detail यहां जानिए

नवाब मलिक की जिस मामले में गिरफ्तारी हुई है, वो काफी गंभीर है. आतंकवाद से तार जुड़े हैं, अंडरवर्ल्ड की बात सामने आई है और बेनामी संपत्ति के भी सबूत मिले हैं. आइए डिटेल में जानते हैं इस पूरे मामले के बारे में-

Advertisement
X
Nawab Malik हुए गिरफ्तार
Nawab Malik हुए गिरफ्तार
स्टोरी हाइलाइट्स
  • NIA की जांच में खुलासा- फिर सक्रिय हो रहा दाऊद
  • कुछ दिन पहले ही इकबाल कासकर हुआ है गिरफ्तार

Nawab Malik Arrested: महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक की आज बुधवार को गिरफ्तारी हो गई. जिस मामले में उन्हें गिरफ्तार किया गया, वो काफी गंभीर है. ईडी के मुताबिक मामले के तार अंडरवलर्ड से जुड़ रहे हैं. उन पर जांच में सहयोग ना करने का भी आरोप है. लेकिन सवाल ये उठता है कि आखिर क्यों नवाब मलिक को गिरफ्तार किया गया है. मामला क्या है कि जिसने महाराष्ट्र की सियासत में भूचाल ला दिया है?

बता दें कि कुछ समय पहले NIA को ऐसे इनपुट मिले थे दाऊद इब्राहिम एक बार फिर पूरे देश में दंगे भड़काने और आतंकी हमलों की साजिश रच रहा है. एनआईए ने FIR में खुलासा करते हुए कहा है कि दाऊद इब्राहिम ने भारत को दहलाने के लिए स्पेशल यूनिट बनाई है, FIR के मुताबिक पाकिस्तान में पनाह लिया हुए दाऊद इब्राहिम ने एक स्पेशल यूनिट बनाई जिसके निशाने पर भारत के नामी लोग, पॉलिटिकल लीडर, नामी बिजनेसमैन समेत कई नामचीन हस्तियां हैं.

इन इनपुट के बाद ही पिछले हफ्ते मुंबई के कई ठिकानों पर छापे मारे गए थे. हसीना पार्कर के निवास पर रेड पड़ी थी. इस कार्रवाई के बाद इकबाल कासकर को कस्टडी में लिया गया था और हसीना के बेटे से भी सवाल-जवाब हुए थे. अब पहले इस मामले में सिर्फ NIA सक्रिय थी क्योंकि इस पूरे केस के तार आतंकवाद से जुड़ रहे थे. लेकिन जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ी, दाऊद के हवाला कारोबार को लेकर भी कई तरह के इनपुट मिलने लगे जिसके बाद इस पूरे केस में ईडी की भी एंट्री हो गई. 

Advertisement

फिर ईडी ने सबसे पहले इकबार कासकर पर ही अपना शिकंजा कसा. 2003 से कासकर मुंबई में ही छिपा हुआ था. आरोप ये भी रहा कि वो दाऊद के अवैध धंधें को मायानगरी में धड़ल्ले से चला रहा था. उस पर वसूली के मामले थे. लेकिन अब ईडी ने उन सभी मामलों को फिर खोला है और उससे सवाल-जवाब हो रहे हैं.

अब इस पूरी कहानी में नवाब मलिक की एंट्री इसलिए हुई है क्योंकि उनके तार सरदार शाहवली खान और हसीना पारकर के बॉडीगार्ड सलीम पटेल के साथ जुड़े हुए थे. कुछ महीनों पहले पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने भी आरोप लगाया था कि नवाब मलिक ने करोड़ों रुपये की प्रॉपर्टी सिर्फ 30 लाख रुपये में खान और पटेल से खरीदी थी. 

 

Advertisement
Advertisement