महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक की गिफ्तारी हो गई है. ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में उन्हें गिरफ्तार किया है. लेकिन खुद मलिक अपने पर लगे सभी आरोपों को सिरे से खारिज कर रहे हैं. जब जांच एजेंसी उन्हें गिरफ्तार कर रही थी, तब नवाब मलिक ने अपना एक हाथ उठाकर सभी को इशारा कर दिया कि वे झुकने नहीं वाले हैं.
सोशल मीडिया पर उनके अकाउंट से ट्वीट कर लिखा गया है कि मैं झुकेगा नहीं. उनकी जो फोटो शेयर की गई है, उसमें मलिक पूरे आत्मविश्वास के साथ अपना हाथ उठा रहे हैं.
Main jhukega nahi! #WeStandWithNawabMalik pic.twitter.com/c5qfBN6OS0
— Office of Nawab Malik (@OfficeofNM) February 23, 2022
अब पिछले साल पुष्पा फिल्म रिलीज हुई थी, तब अल्लू अर्जुन ने ये डायलॉग बोला था कि मैं झुकने नहीं वाला है. अब कई मौकों पर उस एक डायलॉग का अलग-अलग अंदाज में इस्तेमाल होता दिख रहा है. अभी के लिए आठ घंटे की पूछताछ के बाद मलिक को गिरफ्तार किया गया है. उन पर ईडी द्वारा कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं. अंडरवर्ल्ड से रिश्ते बताए गए हैं, बेनामी संपत्ति की बात सामने आई है और जांच में सहयोग ना करने की बात भी कही जा रही है. ऐसी खबर है कि कोर्ट में जाकर ईडी नवाब मलिक की कस्टडी मांगने वाली है. अभी उनसे कई मुद्दों पर कई तरह के सवाल-जवाब होने हैं.
इस पूरे मामले की बात करें तो आज सुबह पांच बजे ईडी नवाब मलिक के निवास पर पहुंची थी. फिर करीब सुबह सात बजे उन्हें नोटिस दिया गया और फिर ईडी दफ्तर में उनसे सवाल-जवाब हुए. इसके बाद दोपहर तीन बजे उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.
जानकारी के लिए बता दें कि 15 फरवरी को मुंबई में ईडी ने कई जगहों पर छापेमारी की थी. अंडरवर्ल्ड की गतिविधियों को देखते हुए कई ठिकानों पर रेड डाली गई थी. इस लिस्ट में दाऊद की बहन हसीना पार्कर का ठिकाना भी शामिल था. बाद में दाऊद के भाई इकबाल कासकर को भी गिरफ्तार किया गया था. अब जांच में सामने ये आया है कि नवाब मलिक की दाऊद इब्राहिम के गुर्गे सरदार शाहवली खान और हसीना पारकर के बॉडीगार्ड सलीम पटेल के साथ कोई डील थी. कुछ महीनों पहले पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने भी आरोप लगाया था कि नवाब मलिक ने करोड़ों रुपये की प्रोपर्टी सिर्फ 30 लाख रुपये में खान और पटेल से खरीदी थी.