scorecardresearch
 
Advertisement

पलक मुच्छल

पलक मुच्छल

पलक मुच्छल

पलक मुच्छल, पार्श्व गायिका

पलक मुच्छल (Palak Muchhal, Playback Singer) एक भारतीय पार्श्व गायिका हैं. वह और उनके छोटे भाई पलाश मुच्छल गरीब बच्चों के लिए, जिन्हें हृदय रोगों के चिकित्सा उपचार के लिए वित्तीय सहायता की आवश्यकता होती है, उनके लिए भारत और विदेशों में स्टेज शो कर धन जुटाते हैं. अब तक वे 2,200 बच्चों की जान बचाने में मदद कर चुके हैं. 1999 के कारगिल युद्ध के दौरान वे मृत भारतीय सैनिकों के परिवारों के लिए अपने शहर इंदौर में दुकानों पर गाकर धन जुटाए थे, उस वक्त वो सिर्फ सात साल की थी. उस वर्ष बाद में, ओडिशा चक्रवात के पीड़ितों के लिए धन जुटाने के लिए गाया  (Palak Muchhal Charity Shows).

मुच्छल ने सामाजिक कार्यों में महान उपलब्धियों के लिए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स (Guinness Book of World Records) और लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड (Limca Book of World Records for great achievements in social work) दोनों में अपना नाम दर्ज करा चुकी हैं. उनके चैरिटी को भारत सरकार और अन्य सार्वजनिक संस्थानों द्वारा विभिन्न पुरस्कारों से सम्मानित कि गया है.

पलक मुच्छल का जन्म 30 मार्च 1992 को इंदौर (Palak Muchhal Date of Birth) में एक माहेश्वरी मारवाड़ी परिवार में हुआ था. उनकी मां, अमिता मुच्छल, एक गृहिणी हैं और उनके पिता, राजकुमार मुच्छल, एक निजी फर्म के लिए काम करते हैं (Palak Muchhal Parents). उनका एक छोटा भाई पलाश मुच्छल है  (Palak Muchhal Brother). उन्होंने अपनी शिक्षा क्वींस कॉलेज इंदौर से की  (Palak Muchhal Education). 

मुच्छल ने एक था टाइगर (2012), आशिकी 2 (2013), किक (2014) और एक्शन जैक्सन (2014) प्रेम रतन धन पायो (2015) एम.एस. धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी (2016) काबिल (2017), बाघी 2 (2018), फिल्म "एम.एस." के गीत कौन तुझे और पल पल दिल के पास (2019) में गीत गाएं हैं  (Palak Muchhal Songs).

पलक मुच्छल और संगीतकार मिथुन (Mithoon) ने 6 नवंबर 2022 को शादी (Palak Muchhal Husband).


 

और पढ़ें
Follow पलक मुच्छल on:

पलक मुच्छल न्यूज़

Advertisement
Advertisement