25 NOV 2025
Photo: Instagram @palash_muchhal
भारतीय महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना और सिंगर- कंपोजर पलाश मुच्छल 23 नवंबर को शादी के बंधन में बंधने वाले थे. मगर स्मृति के पिता की अचानक तबीयत बिगड़ने पर दोनों की शादी टाल दी गई है.
Photo: Instagram @palash_muchhal
स्मृति के पिता की तबीयत बिगड़ने के बाद खबरें आईं कि पलाश भी अचानक बीमार पड़ गए हैं. अब सिंगर की मां ने बताया है कि पलाश बेहतर हैं और मुंबई लौट चुके हैं. वो आराम कर रहे हैं.
Photo: Instagram @palash_muchhal
HT संग बातचीत में सिंगर पलाश की मां अमिता ने बताया कि पलाश, स्मृति के पिता के काफी क्लोज हैं. उनकी तबीयत बिगड़ने पर पलाश काफी दुखी थे और उन्होंने ही शादी पोस्टपोन करने का फैसला लिया.
Photo: Instagram @palash_muchhal
पलाश की मां बोलीं- पलाश को अंकल से बहुत ज्यादा अटैचमेंट है. स्मृति से ज्यादा ये दोनों क्लोज हैं. उनकी तबीयत बिगड़ने पर स्मृति से पहले पलाश ने ही फैसला लिया कि उन्हें अभी फेरे नहीं करने जब तक अंकल ठीक नहीं हो जाते.
Photo: Instagram @palash_muchhal
पलाश की मां अमिता ने आगे बताया कि स्मृति के पिता के बीमार पड़ने पर पलाश फूट-फूटकर रो पड़े थे. वो बोलीं - हल्दी की रस्म हो गई थी. हम उसे बाहर नहीं जाने दे रहे थे. रोते-रोते उसकी एक दम तबीयत खराब हो गई.
Photo: Instagram @palash_muchhal
'4 घंटे हॉस्पिटल में रखना पड़ा. IV ड्रिप चढ़ी. ईसीजी हुआ और बाकी दूसरे टेस्ट भी हुए. रिपोर्ट्स सब नॉर्मल हैं, लेकिन स्ट्रेस बहुत है.'
Photo: Instagram @palash_muchhal
स्मृति के पिता की अचानक तबीयत बिगड़ने के बारे में पलाश की मां बोलीं- एक दिन पहले उन्होंने बहुत डांस किया. बहुत ज्यादा खुश थे. इंस्टाग्राम पर स्टोरीज डाल रहे थे.
Photo: Instagram @palash_muchhal
'फिर जब हम बारात की प्लानिंग कर रहे थे. तब उनको तकलीफ हुई. पहले तो उन्होंने बताया नहीं, लेकिन जब बढ़ने लगी तो एम्बुलेंस बुलाई. '
Photo: Instagram @palash_muchhal