29 NOV 2025
Photo: Instagram @dreamgirlhemamalini
ये हफ्ता सिने जगत के लिए दुखद रहा. 89 साल के धर्मेंद्र ने सबका साथ छोड़ा. वहीं पलाश-स्मृति मंधाना की शादी टली. जानें और क्या खास हुआ.
Photo: Instagram @aapkadharam
धर्मेंद्र अब हमारे बीच नहीं रहे. हेमा मालिनी और देओल फैमिली टूट गई है. हेमा ने इमोशनल पोस्ट में कहा, धर्मेंद्र का जाना उनकी जिंदगी में खालीपन दे गया है.
Photo: Instagram @dreamgirlhemamalini
स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की शादी टल गई है. स्मृति के पिता की तबीयत बिगड़ने के बाद ये फैसला हुआ. पलाश पर चीटिंग के आरोप लगे हैं.
Photo: Instagram @palash_muchhal
मिस्ट्री गर्ल संग उनकी फ्लर्टी चैट लीक हुई हैं. दावा है स्मृति संग शादी टलने की वजह पलाश की धोखेबाजी है. दोनों फैमिली का इस विवाद पर बयान नहीं आया है.
Photo: Social Media
गौरव खन्ना बिग बॉस 19 के पहले फाइनलिस्ट बन गए हैं. इसी के साथ वो आखिरी हफ्ते में घर के कैप्टन भी बने हैं. 1 हफ्ते बाद शो का फिनाले है.
Photo: Instagram @gauravkhannaofficial
सेलिना जेटली ने पति पीटर हाग पर घरेलू हिंसा का केस दर्ज कराया है. एक्ट्रेस ने कोर्ट में तलाक भी फाइल किया है. 15 साल की उनकी शादी टूटने वाली है.
Photo: Instagram @celinajaitlyofficial
कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने बेटी का नाम सरायाह रखा है. कपल ने बेटी की पहली झलक भी फैंस को दिखाई है.
Photo: Instagram @kiaraaliaadvani
टीवी के पॉपुलर कपल संदीप बसवान और अश्लेषा सावंत ने शादी रचा ली है. वो पिछले 23 साल से लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे थे.
Photo: Instagram @baswanasandeep