दूल्हे पलाश ने स्मृति के लिए गाया गाना, बहन की इमोशनल परफॉरमेंस देख छलके आंसू

23 Nov 2025

Photo: Instagram/@bhawnaxedits

भारतीय क्रिकेटर स्मृति मंधाना और म्यूजिक कम्पोजर पलाश मुच्छल की शादी 23 नवंबर को होने जा रही है. इस बीच दोनों शादी की रस्मों को निभाते हुए जबरदस्त मस्ती और रोमांस कर रहे हैं.

पलाश ने रचाई मेहंदी

Photo: X/@CricCrazyVeena

कपल की शादी की रस्मों से ढेरों फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. 22 नवंबर को पलाश और स्मृति की संगीत सेरेमनी हुई, जिसमें सभी ने जमकर ठुमके लगाए.

Photo: X/@CricCrazyVeena

इस सेरेमनी में पलाश को अपनी होने वाली पत्नी के लिए रोमांटिक गाने गाते हुए भी देखा गया. उन्होंने 'गुलाबी आंखें जो तेरी देखी' गाना गाकर स्मृति के लिए अपने प्यार का इजहार किया.

Photo: X/@CricCrazyVeena

इतना ही नहीं, पलाश की बहन और सिंगर पलक मुच्छल ने भी भाई के संगीत पर जबरदस्त परफॉरमेंस दी. उन्होंने स्टेज पर जबरदस्त डांस किया.

Photo: X/@CricCrazyVeena

इसके अलावा पलक इमोशनल होती भी नजर आईं. उन्होंने भाई पलाश को गले लगाया. ऐसे में पलाश की आंखों से आंसू छलक पड़े. पलक ने फिर भाई को संभाला.

Photo: X/@CricCrazyVeena

दूसरी तरफ स्मृति मंधाना ने भी पेरेंट्स संग डांस किया. इसके अलावा भारतीय क्रिकेट टीम की खिलाड़ियों जैसे जेमिमा ने भी स्टेज पर जमकर ठुमके लगाए.

Photo: X/@CricCrazyVeena

इससे पहले पलाश मुच्छल और स्मृति मंधाना की क्यूट वीडियो सामने आई थी, जिसमें दूल्हे राजा अपनी दुल्हन के नाम की मेहंदी लगवा रहे थे. वहीं स्मृति ने उन्हें खाना खिला रही थीं.

Photo: X/@CricCrazyVeena