scorecardresearch
 
Advertisement

नगमा मिराजकर

नगमा मिराजकर

नगमा मिराजकर

नगमा मिराजकर (Nagma Mirajkar) मुंबई की एक पॉपुलर कंटेंट क्रिएटर हैं, जो अपने ग्लैमरस ब्यूटी, स्टाइल और ट्रैवल वीडियो के लिए जानी जाती हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 80 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. तो वहीं, यूट्यूब पर उनके एक मिलियन से भी अधिक सब्सक्राइबर हैं. उनकी क्रिएटिविटी और एंगेजिंग पर्सनैलिटी ने उन्हें एक जबरदस्त फैनबेस दिलाया है.

अब वह Bigg Boss 19 (Bigg Boss 19) के घर में भी नजर आने वाली हैं. 

24 जनवरी 1992 को मुंबई में जन्मीं नगमा ने डिजिटल कंटेंट की दुनिया में कदम रखने से पहले M.Com, MBA और PGDBM की पढ़ाई की. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत बिजनेस डेवलपर के तौर पर की थी. साल 2015 में उन्होंने अपनी वेबसाइट Oh My Gorg! के जरिए फैशन और लाइफस्टाइल ब्लॉगिंग शुरू की.

नगमा ने Musical.ly और TikTok से पहली बार ध्यान खींचा, जहां उन्होंने ऐप बैन होने से पहले 1.4 करोड़ से ज्यादा फॉलोअर्स बनाए. इसके बाद वे ब्रांड एंडोर्समेंट्स के लिए पसंदीदा चेहरा बनीं, कई म्यूजिक वीडियोज में नजर आईं. इतना ही नहीं, वह दीपिका पादुकोण के साथ हाई-प्रोफाइल ऐड भी किया और साल 2022 में London Fashion Week में रैंप वॉक भी किया.

साल 2024 में नगमा ने Lifestyle Creator of the Year और Beauty Creator of the Year के खिताब जीते.

और पढ़ें

नगमा मिराजकर न्यूज़

Advertisement
Advertisement