प्यार में करोड़पति इंफ्लुएंसर, लेडी लव को घुटनों पर बैठ किया प्रपोज- इमोशनल हुई GF, करेगा शादी? 

6 SEP 2025

Photo: Instagram @jiohotstar

कंटेंट क्रिएटर और डांसर आवेज दरबार और नगमा मीराजकर अपने रोमांस और लव स्टोरी को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं.

बिग बॉस में होगी शादी?

Photo: Instagram @jiohotstar

आवेज ने बीते एपिसोड में नेशनल टीवी पर गर्लफ्रेंड नगमा को बेहद रोमांटिक और फिल्मी अंदाज में प्रपोज किया. 

Photo: Instagram @jiohotstar

दरअसल, आवेज इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेटेड हैं. ऐसे में आवेज को लगता है कि उनके घर से बेघर होने के चांस हैं. इसलिए वो जाने से पहले नगमा को अपनी फीलिंग्स बताना चाहते थे.

Photo: Instagram @jiohotstar

आवेज ने नगमा के लिए गाना गाया. फूलों के साथ घुटनों के बल बैठकर उन्हें प्रपोज किया. नेशनल टीवी पर नगमा को I Love You बोला. 

Photo: Instagram @jiohotstar

आवेज का प्रपोजल देखकर नगमा इमोशनल हो गईं. उनकी आंखों में आंसू आ गए. उन्होंने आवेज को गले लगा लिया. नगमा ने आवेज को गाल पर Kiss भी किया. सभी घरवालों ने नगमा और आवेज को खूब चीयर किया. 

Photo: Instagram @jiohotstar

बता दें शो में आवेज और नगमा अपनी शादी को लेकर भी बात कर चुके हैं. दोनों ने बताया था कि उनकी शादी इसी साल होने वाली थी, मगर बिग बॉस की वजह से उन्होंने शादी पोस्टपोन कर दी.

Photo: Instagram @jiohotstar

नगमा और आवेज ने बताया था कि वो बिग बॉस के बाद शादी करेंगे. दोनों की जोड़ी को फैंस का बेशुमार प्यार मिल रहा है. फैंस को अब उनकी शादी का इंतजार है. 

Photo: Instagram @jiohotstar