29 Aug 2025
Photo: Instagram @awez_darbar, @amaal_mallik
सलमान खान का शो 'बिग बॉस 19' रिलीज होने के कुछ समय बाद ही सुर्खियों में आने लगा है. शो में आए दिन कुछ ना कुछ विचित्र घटता ही रहता है.
Photo: Instagram @jiohotstarreality
हाल ही में म्यूजिक डायरेक्टर-सिंगर अमाल मलिक के मुंह से एक ऐसी बात निकल गई है जिसे सुनकर सोशल मीडिया दो हिस्सों में बंट चुका है. अमाल को ट्रोल्स का सामना करना पड़ रहा है.
Photo: Instagram @amaal_mallik
दरअसल, बिग बॉस के लेटेस्ट एपिसोड के दौरान अमाल ने सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर आवेज दरबार और नगमा मिराजकर के काम को लेकर कॉन्ट्रोवर्शियल बयान दे डाला.
Photo: Instagram @jiohotstarreality
अमाल ने दावा किया है कि आवेज और नगमा को उनकी वजह से काम मिलता है. वो सिंगर के गानों पर रील बनाते हैं जिससे उनका धंधा चलता है. उन्होंने ये बात बाकी घरवालों के सामने कही है.
Photo: Instagram @amaal_mallik
अमाल ने कहा, 'मैं एक बात बताना चाहता हूं, वो जो पति-पत्नी है नगमा और आवेज, वो किसी की तरफ नहीं है. वो ना हमें सपोर्ट कर रहे हैं और ना ही किसी और ग्रुप को. वो बहुत डामाडोल हैं.'
Photo: Instagram @awez_darbar
'मैं इन लोगों को घर के बाहर से ही जानता आ रहा हूं. ये लोग अमाल भाई, अमाल भाई करते रहेंगे क्योंकि मुझसे उन्हें धंधा मिलता है. मेरे साथ गानों का काम धंधा है. रील प्रमोशन सब धंधा मिलता है उन लोगों को. पर वो लोग कभी स्टैंड नहीं लेंगे.'
Photo: Instagram @amaal_mallik
एमाल की बातें आवेज और नगमा के फैंस को बिल्कुल पसंद नहीं आई. यहां तक की आवेज की भाभी एक्ट्रेस गौहर खान को भी सिंगर की बातें रास नहीं आईं. उन्होंने अमाल की सोच पर सवाल उठाए.
Photo: Instagram @awez_darbar