15 SEP 2025
Photo: X/@HotstarReality
टीवी के सबसे कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 19 में वीकेंड का वार चौंकाने वाला रहा. क्योंकि इस वीकेंड एक नहीं बल्कि दो कंटेस्टेंट को घर छोड़कर जाना पड़ा.
Photo: X/@HotstarReality
सलमान खान की गैरमौजूदगी में होस्ट फराह खान ने डबल एलिमिनेशन की घोषणा की. जिसमें नगमा मिराजकर और नतालिया का नाम शामिल था.
Photo: X/@HotstarReality
होस्ट ने सबसे पहले नतालिया का नाम लिया, जैसे ही घरवाले नतालिया के पास पहुंचे, वैसे ही फराह ने एक और नाम लेकर पूरे घर में हड़कंप मचा दिया. फराह खान ने नगमा का नाम लिया, अवेज दरबार फूट-फूट कर रोने लगे.
Photo: X/@HotstarReality
इस दौरान नगमा भी अपने आंसू नहीं रोक पाईं और रोने लगीं. दोनों ने एक-दूसरे को गले लगाया और दिल खोलकर रोए. इस दौरान आवेज ने कहा, 'नगमा बहुत मजबूत है, मुझे सोशल मीडिया उसने ही सिखाया. मैं तो बस डांस करता था.'
Photo: X/@HotstarReality
आवेज ने नम आंखों से नगमा को गले लगाते हुए कहा, 'यह सही नहीं है, तुम्हें खेल खेलने का पूरा मौका मिलना चाहिए था.'
Photo: X/@HotstarReality
वहीं रोते हुए नगमा ने आवेज को kiss किया और कहा, 'चलो बाहर जाकर मैं शादी की तैयारी करती हूं.' इसके बाद सभी घरवालों ने कपल को संभाला.
Photo: X/@HotstarReality
बता दें कि इस डबल शॉकिंग एलिमिनेशन ने घर को हिलाकर रख दिया है. सभी के चेहरे पर डर साफ दिख रहा था कि कभी-कभी बिग बॉस का खेल बदल सकता है.
Photo: X/@HotstarReality