करोड़पति बॉयफ्रेंड ने दिया धोखा, टूटेगा 10 साल का रिश्ता? भड़कीं नगमा- हमारी शादी...

17 SEPT 2025

Photo: Instagram @nagmamirajkar

पॉपुलर कपल नगमा मिराजकर और आवेज दरबार जल्द शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. नगमा का कहना है दिसंबर के बाद वो शादी करेंगे.

आवेज-नगमा की शादी कब?

Photo: Instagram @colorstv

दोनों ने बिग बॉस 19 में साथ एंट्री ली थी. लेकिन 3 हफ्तों बाद एक्ट्रेस शो से बाहर निकल गई हैं. शो में आवेज ने नगमा को सबके सामने प्रपोज किया था.

Photo: Instagram @awez_darbar

उनका रिश्ता कंट्रोवर्सी में भी घिरा. बीबी हाउस में बसीर अली और अमाल मलिक ने आरोप लगाया कि आवेज ने नगमा को चीट किया था. उन्होंने डबल डेट किया था.

Photo: Instagram @nagmamirajkar

दूसरी तरफ, एक्ट्रेस शुभी जोशी ने आवेज को लेकर बड़े खुलासे किए थे. अपनी और आवेज की नजदीकियों और उनके फ्लर्टी नेचर पर कमेंट किया था.

Photo: Instagram @nagmamirajkar

आवेज पर उठे इन सवालों पर नगमा ने चुप्पी तोड़ी है. बिग बॉस से निकलने के बाद नगमा ने मीडिया से बात की. यहां वो आवेज का बचाव करती दिखीं.

Photo: Instagram @nagmamirajkar

नगमा ने कहा- आवेज और मैं अपने रिश्ते को लेकर काफी क्लियर हैं. बिग बॉस में जाने से पहले हमने बात की थी. फैसला किया था कि शादी करेंगे.

Photo: Instagram @nagmamirajkar

मेरा अभी पूरा फोकस आवेज को सपोर्ट करने पर है. मैं हर चीज को पॉजिटिव नोट के साथ लूंगा. दूसरी किसी बात को मैं फिलहाल तवज्जो नहीं दूंगी.

Photo: Instagram @nagmamirajkar

मुझे नहीं लगता इसकी कोई जरूरत भी है. मैं आवेज से शादी करने का इंतजार नहीं कर पा रही हूं. मेरी पूरी एनर्जी अभी शादी पर फोकस है.

Photo: Instagram @colorstv

नगमा ने बताया कि वो अगले साल के पहले हाफ में शादी कर सकती हैं. वो आवेज को फाइनल में देखना चाहती हैं. नहीं चाहती आवेज शो से जल्दी घर आएं.

Photo: Instagram @nagmamirajkar