10 साल का रिश्ता, आवेज ने नगमा को किया था चीट? अमाल ने किया एक्सपोज, बोले- हर लड़की को...

12 SEPT 2025

Photo: Aaj tak

बिग बॉस 19 के बीते एपिसोड में कैप्टेंसी टास्क हुआ. इसमें बसीर अली और आवेज दरबार के बीच इंटेंस ड्रामा देखने को मिला.

आवेज-बसीर में लड़ाई

Photo: Aaj tak

दोनों ने एक दूसरे पर निशाना साधा. लेकिन बहुत जल्द उनके इस झगड़े में पर्सनल मुद्दे आ गए. दोनों ने एक दूसरे के कैरेक्टर पर सवाल उठाए.

Photo: Instagram @jiohotstarreality

बसीर ने आवेज से कहा कि वो शो में आने से पहले कई लड़कियों संग थे. आवेज ने नेहल, नतालिया संग बसीर का नाम जोड़ते हुए कहा कि उन्हें अपने साथ 2-3 लड़कियां चाहिए.

Photo: Instagram @jiohotstarreality

बाद में अमाल-बसीर ने कहा कि वो आवेज को बाहर से जानते हैं. उनकी सारी असलियत उन्हें पता है.

Photo: Instagram @jiohotstarreality

आवेज रिलेशनशिप के मामले में ईमानदार नहीं हैं. अमाल ने आवेज के रिश्ते की पोल खोलते हुए कहा कि वो 10 साल के सीरियस रिलेशनशिप की बात करते हैं.

Photo: Instagram @awez_darbar

लेकिन वो हर दिन किसी ना किसी से डायरेक्ट मैसेज पर बात करता है. बसीर ने कहा कि मुझे तो पता है उसके सारे किस्से. आवेज को लेकर हुई बातों से नगमा दुखी हैं.

Photo: Instagram @jiohotstarreality

वो अपने बॉयफ्रेंड आवेज के कैरेक्टर पर उठे सवालों से परेशान हैं. वो इसे लेकर रो भी पड़ती हैं. तब आवेज ने उन्हें समझाया और रोने से मना किया.

Photo: Instagram @jiohotstarreality

आवेज ने बताया कि वो ऐसी बातों से नहीं डरते हैं. आवेज-नगमा ने घरवालों से बातचीत करते हुए कहा वो दोनों एक-दूसरे का सच अच्छे से जानते हैं.

Photo: Instagram @nagmamirajkar

आवेज-नगमा 10 साल से साथ हैं. बिग बॉस हाउस में आवेज ने नगमा को पहली बार आई लव यू कहा. उन्होंने नगमा को सबके सामने प्रपोज किया.

Photo: Aaj tak