सालों से रिलेशनशिप में गौहर खान का देवर, भरोसा नहीं कर पा रही गर्लफ्रेंड, बोली- टेस्ट ले रही

23 Aug 2025

Photo: Sana Farzeen

भारत का सबसे फेमस कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस अब अपने 19वें सीजन के साथ लौट चुका है. शो में सबसे पहले सलमान खान सभी को अंदर से घर दिखाया.

आवेज-नगमा पहुंचे बिग बॉस 19

Photo: Sana Farzeen

इस शो में आवेज दरबार भी अपनी दोस्त नगमा मिराजकर के साथ बिग बॉस के घर में एंट्री कर ली है. दोनों ने सबसे पहले अपनी डांस परफॉर्मेंस दी.

Photo: Sana Farzeen

बता दें कि आवेज फेमस बॉलीवुड म्यूजिक कंपोजर इस्माइल दरबार के बेटे हैं और गौहर के देवर हैं. वहीं नगमा, आवेज की गर्लफ्रेंड हैं. दोनों की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग है.

Photo: Sana Farzeen

वहीं सलमान खान से बात करते हुए आवेज ने कहा, 'मेरा पास्ट बहुत बुरा रहा है और वह रिलेशनशिप में नहीं जाना चाहते थे. अभी नगमा संग उनका रिश्ता ट्रायल बेसिस पर है.

Photo: Sana Farzeen

हालांकि आवेज ने ये भी कहा कि वो टेस्ट ड्राइव ले रहे हैं. ऐसे में सलमान ने चुटकी लेते हुए पूछा कि अगर दोनों के बीच सब कुछ अच्छा नहीं रहा तो क्या होगा?

Photo: Sana Farzeen

सलमान के सवाल पर नगमा ने हंसते हुए जवाब दिया कि दोनों के रिलेशनशिप में वो भाव ज्यादा खाती हैं और आवेज को उन्हें मनाना पड़ता है. इस बीच आवेज ने बताया कि दोनों में नगमा ज्यादा डोमिनेटिंग हैं.

Photo: Sana Farzeen

वहीं नगमा ने ये भी बताया आवेज को बहुत ज्यादा गुस्सा आता है तो हो सकता है कि ये पहले नॉमिनेट हो जाएं.

Photo: Sana Farzeen

नगमा ने बताया कि आवेज को गुस्सा बहुत आता है तो हो सकता है कि ये पहले नॉमिनेट हो जाएं.