एक साथ 2 लड़कियों को किया डेट, GF को धोखा दे रहा इंफ्लुएंसर? एक्ट्रेस ने खोली पोल- मेरे साथ...

13 SEP 2025

Photo: Instagram @awez_darbar, @shubhi.joshi4

बिग बॉस 19 के कंटेस्टेंट और मशहूर इंफ्लुएंसर आवेज दरबार इन दिनों सवालों के घेरे में हैं. शो में आवेज पर आरोप लगा है कि वो गर्लफ्रेंड नगमा को चीट कर रहे हैं.

सवालों के घेरे में आवेज?

Photo: Instagram @awez_darbar

अब मॉडल और एक्ट्रेस शुभी जोशी ने दावा किया है कि वो बिग बॉसस 19 के कंटेस्टेंट संग काफी क्लोज रिश्ते में थीं. शुभी ने किसी का नाम डायरेक्टली तो नहीं लिया,मगर उन्होंने आवेज दरबार का नाम आने पर हामी भरी.

Photo: Instagram @awez_darbar

Filmygyan संग बातचीत में शुभी ने कहा कि पिछले साल अगस्त से दिसंबर के बीच में उनके और बीबी19 के कंटेस्टेंट के बीच काफी क्लोजनेस बढ़ गई थी. उन्होंने कहा कि वो दोनों एक दूसरे को पिछले 3 साल से जानते हैं. 

Photo: Instagram @shubhi.joshi4

शुभी बोलीं- उस टाइम मुझे लगा था कि वो किसी को डेट कर रहा है. मैंने उससे पूछा भी था- तुम्हारा सोशल मीडिया देखकर लगता है कि तुम किसी के साथ हो. 

Photo: Instagram @shubhi.joshi4

'लेकिन उसने मना कर दिया. उसने कहा कि सोशल मीडिया पर उन दोनों को साथ में अच्छा रिस्पॉन्स मिलता है. उसने मुझसे कहा था कि वो लोग डेट नहीं कर रहे हैं.' 

Photo: Instagram @shubhi.joshi4

  शुभी ने बताया कि वो लोग करीब 3 साल तक एक दूसरे के टच में थे. शुभी ने ये भी दावा किया कि नजदीकियां बढ़ने के बाद फिर उस शख्स ने उनसे अचानक दूरियां बना ली थीं.

Photo: Instagram @shubhi.joshi4

शख्स ने कारण दिया कि उनपर वर्क प्रेशर है. लेकिन तभी शुभी को पता चला कि वो शख्स उनकी किसी क्जोल फ्रेंड को मिलने के लिए बुला रहा है. 

Photo: Instagram @awez_darbar

शुभी ने बताया कि जब उन्होंने उससे इस बारे में पूछा तो उसने जवाब दिया कि उन दोनों के बीच चीजें वर्कआउट नहीं कर रही थीं. इसलिए वो उन्हें हर्ट करना चाहता था.

Photo: Instagram @shubhi.joshi4

शुभी के इन दावों ने फैंस को कंफ्यूज कर दिया है. फैंस का मानना है कि शुभी ने ये आरोप आवेज दरबार पर ही लगाए हैं, क्योंकि हाल ही में अमाल मलिक और बसीर ने भी आवेज के लिए यही बात कही थी कि वो बाहर हर लड़की को मैसेज करते हैं. 

Photo: Instagram @shubhi.joshi4