8 DEC 2025
Photo: Instagram @awez_darbar
सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर और बिग बॉस 19 के कंटेस्टेंट्स रहे आवेज दरबार और नगमा मिराजकर रिश्ते में हैं.
Photo: Instagram @awez_darbar
नगमा और आवेज जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. बिग बॉस के ग्रैंड फिनाले में सलमान खान ने दोनों से उनके वेडिंग प्लान्स को लेकर सवाल किया.
Photo: Instagram @awez_darbar
दरअसल, सलमान ने नगमा और आवेज से मजाकिया अंदाज में कहा कि उनका शो से जल्दी निकलना अच्छा ही हुआ, क्योंकि उन्हें शादी की तैयारियों के लिए वक्त मिल गया है.
Photo: Instagram @awez_darbar
सलमान ने उनसे फिर पूछा कि वो कब शादी कर रहे हैं? इसपर नगमा ने बताया कि रमजान के महीने के बाद वो और आवेज शादी कर लेंगे.
Photo: Instagram @awez_darbar
बिग बॉस के मंच पर दोनों ने अपनी शादी को कंफर्म कर दिया है. फैंस भी अब दोनों को दुल्हन-दू्ल्हा बनते देखने के लिए सुपर एक्साइटेड हैं.
Photo: Instagram @awez_darbar
आवेज और नगमा के रिश्ते की बात करें तो दोनों सोशल मीडिया की हिट जोड़ी माने जाते हैं. दोनों कई सालों से साथ में वीडियोज बना रहे हैं.
Photo: Instagram @awez_darbar
हालांकि, दोनों ने शो में आने से कुछ महीने पहले ही डेट करना शुरू किया है. अब हर किसी को उनकी शादी का इंतजार है.
Photo: Screengrab