scorecardresearch
 
Advertisement

अभिषेक बजाज

अभिषेक बजाज

अभिषेक बजाज

अभिषेक बजाज (Abhishek Bajaj)कलाकार के रूप में मनोरंजन जगत में छोटे पर्दे से शुरुआत की और फिर बड़े पर्दे तक अपनी खास पहचान बनाई. वे आज टीवी शोज से लेकर बॉलीवुड फिल्मों तक दर्शकों के दिलों में जगह बना चुके हैं.

24 अगस्त 2025 से कलर्स चैनल पर प्रसारित होने वाले बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) में अभिषेक बजाज बतौर प्रतियोगी शामिल हैं. यह शो रात 10:30 बजे और ओटीटी प्लेटफार्म जियो सिनेमा पर 9 बजे दिखाया जाएगा.

अभिषेक बजाज का जन्म और पालन-पोषण दिल्ली में हुआ. बचपन से ही उन्हें एक्टिंग और मॉडलिंग में दिलचस्पी थी. पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने मॉडलिंग से करियर की शुरुआत की और धीरे-धीरे टीवी की दुनिया में कदम रखा.

अभिषेक ने अपने करियर की शुरुआत लोकप्रिय टीवी शो 'परवरिश-कुछ खट्टी, कुछ मीठी' से की. इसके बाद उन्होंने 'दिल देखे देखो' और 'एक ननद की खुशियों की चाबी...मारी भाभी' जैसे धारावाहिकों में काम किया. टीवी पर उनकी एक्टिंग और स्टाइल को दर्शकों ने काफी सराहा.

टीवी पर सफलता हासिल करने के बाद अभिषेक ने फिल्मों की ओर रुख किया. उन्होंने आयुष्मान खुराना और भूमि पेडनेकर स्टारर फिल्म "ड्रीम गर्ल" (2019) में अहम भूमिका निभाई. इसके बाद वे फिल्म "चंडीगढ़ करे आशिकी" (2021) में भी नजर आए, जहां उनके अभिनय को खूब सराहा गयाय

अभिषेक बजाज ने ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर भी अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरा. उनकी दमदार परफॉर्मेंस ने उन्हें यंग ऑडियंस के बीच और पॉपुलर बना दिया.

अभिषेक फिटनेस के लिए भी जाने जाते हैं. वह सोशल मीडिया पर अपने वर्कआउट वीडियोज और ट्रांसफॉर्मेशन फोटोज शेयर करते रहते हैं, जिससे उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग बन चुकी है.

और पढ़ें

अभिषेक बजाज न्यूज़

Advertisement
Advertisement