12 साल छोटी एक्ट्रेस के प्यार में तलाकशुदा हीरो, रिश्ते को मिली मां की मंजूरी? दिखा बॉन्ड

14  DEC 2025

Photo: Instagram @ashnoorkaur

अभिषेक बजाज और अशनूर कौर बिग बॉस 19 के मोस्ट पॉपुलर कंटेस्टेंट्स हैं. शो के दौरान दोनों के बीच खास बॉन्ड देखने को मिला. 

चर्चा में हैं अभिषेक-अशनूर 

Photo: Instagram @ashnoorkaur

शो से निकलने के बाद भी अभिषेक और अशनूर एक दूसरे संग ही दिखाई देते हैं. बिग बॉस की सक्सेस पार्टी में भी दोनों ने अपनी केमिस्ट्री से लाइमलाइट लूट ली. 

Photo: Instagram @ashnoorkaur

अब अभिषेक ने पार्टी से इनसाइड वीडियो शेयर किया है, जिसमें अभिषेक की मां उनकी खास दोस्त अशनूर संग मस्ती में झूमती नजर आईं. 

Video: Instagram @humarabajaj24

अशनूर और अपनी मां को एक साथ डांस करते हुए देखकर अभिषेक भी दोनों के साथ खुशी से झूमते नजर आए.

Photo: Instagram @humarabajaj24

अभिषेक की मां संग अशनूर का डांसिंग वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Photo: Instagram @humarabajaj24

फैंस अभिषेक की मां संग अशनूर को देखकर खुश हो रहे हैं. फैंस का कहना है कि अभिषेक और अशनूर के रिश्ते को एक्टर की मां की मंजूरी मिल गई है. 

Photo: Instagram @ashnoorkaur

बता दें कि अभिषेक और अशनूर बिग बॉस में भी ज्यादातर वक्त एक दूसरे संग ही बिताते थे. दोनों की नजदीकियां देख उनको लिंक भी किया जाने लगा था. 

Photo: Instagram @ashnoorkaur

कईयों को लगता है कि उनका रिश्ता दोस्ती से ज्यादा है. दोनों एक दूसरे को पसंद करते हैं. हालांकि, अभिषेक और अशनूर एक दूसरे को सिर्फ अपना अच्छा दोस्त ही बताते हैं. 

Photo: Screengrab