11 DEC 2025
Photo: Screengrab
टीवी का रियलिटी और कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 19 अब खत्म हो गया है. इस सीजन और कंटेस्टेंट्स को ऑडियंस ने खूब प्यार दिया है.
Photo: Instagram/@gauravkhannaofficial
इस शो में अभिषेक बजाज और प्रणित मोरे की दोस्ती को ऑडियंस ने काफी पसंद किया था. हालांकि प्रणित के एक फैसले ने दोनों के बीच दरार ला दी थी.
Photo: Instagram/@HotstarReality
कई मौकों पर अभिषेक बजाज ने अपने पॉजिटिव ग्रुप के लोगों के साथ फोटो भी शेयर की, लेकिन उसमें प्रणित को क्रॉप कर दिया.
Photo: Instagram/@awez_darbar
अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें दोनों को फिर एक साथ देखा गया है. जिसमें अभिषेक और प्रणित साथ खुश दिख रहे हैं.
Photo: Instagram/@awez_darbar
प्रणित ने पैप्स के सामने इस बात को भी क्लियर कर दिया कि उनके और अभिषेक के बीच अब सब कुछ ठीक है. प्रणित ने कहा, 'मैंने बोला था ना अभिषेक को मना लूंगा.'
Photo: Instagram/@awez_darbar
वहीं दूसरी ओर आवेज दरबार ने भी एक वीडियो शेयर किया. जिसमें अभिषेक और प्रणित को साथ देखा गया.
VIDEO: Instagram/@awez_darbar
दरअसल बिग बॉस घर के कैप्टन प्रणित को एक पॉवर दी गई थी, जिसमें वो अशनूर,नीलम और अभिषेक में से किसी एक को बचा सकते थे. प्रणित ने अभिषेक की जगह अशनूर को सेफ किया था.
Photo: Instagram/@HotstarReality
इस फैसले की वजह से प्रणित मोरे और अभिषेक बजाज के बीच काफी खटास आ गई थी. लेकिन अब दोनों को साथ देख फैंस खुश नजर आ रहे हैं.
Photo: Instagram/@HotstarReality