अभिषेक पर लगाए चीटिंग के आरोप, Ex वाइफ पर भड़कीं अशनूर, बोलीं- फेम के लिए...

2 DEC 2025

Photo: Instagram @ashnoorkaur

बिग बॉस में अभिषेक बजाज और अशनूर कौर की दोस्ती देख उनकी एक्स वाइफ को मिर्ची लगी थी. आकांक्षा जिंदल का कहना था अभिषेक फिर से इतिहास को दोहरा रहे हैं.

अशनूर को आया गुस्सा

Photo: Instagram @ashnoorkaur

आकांक्षा ने अभिषेक पर चीटिंग के आरोप लगाए थे. यूजर्स का कहना था आकांक्षा लाइमलाइट में आने के लिए ऐसे दावे कर रही हैं.

Photo: Screengrab

शो से निकलने के बाद अशनूर कौर ने इंडिया फॉरम संग बातचीत में अभिषेक बजाज की एक्स वाइफ आकांक्षा जिंदल पर निशाना साधा है.

Photo: Instagram @ashnoorkaur

वो कहती हैं- हर किसी का अतीत होता है. आप किसी का एकतरफा बयान सुनकर सामने वाले को जज नहीं कर सकते हो. हर किसी की पर्सनल लाइफ होती है.

Photo: Instagram @ashnoorkaur

ये आपकी चॉइस होती है कि आपको निजी जिंदगी पर बात करनी है या नहीं. जब आप इतने बड़े प्लेटफॉर्म पर जाते हो तो हर तरह के लोग सामने आते हैं.

Photo: Instagram @ashnoorkaur

मुझे लगता है जब आप एक मुकाम हासिल कर लेते हो, ऐसे लोग भी होंगे जो आपको नीचा दिखाएंगे. वो लाइमलाइट पाने के लिए कुछ भी करेंगे.

Photo: Instagram @ashnoorkaur

लेकिन मैं जानती हूं अभिषेक कैसा इंसान है. 3 महीने कम नहीं होते. वो भी बिग ब़ॉस जैसे घर में, जहां कोई फोन, मोबाइल, इंटरनेट नहीं होता. अभिषेक अच्छा इंसान है.

Photo: Screengrab

उसके मॉरल्स बहुत हाई हैं. हमारे मॉरल्स मैच करते हैं. हमारी सोच मैच होती है. किसी के सम्मान को ठेस पहुंचाना सही नहीं है.

Photo: Instagram @colorstv

अशनूर ने क्लियर किया कि अभिषेक और वो बेस्ट फ्रेंड हैं इससे ज्यादा कुछ नहीं. बिग बॉस के निकलने के बाद अभिषेक उनसे मिलने आए थे.

Photo: Screengrab