तलाकशुदा हीरो के प्यार में लट्टू कश्मीरी हसीना? बोलीं- एक हफ्ते के लिए बॉयफ्रेंड बनोगे?

26 NOV 2025

Photo: Instagram @farrhana_bhatt

बिग बॉस में अभिषेक बजाज और अशनूर कौर का बॉन्ड बेहद पसंद किया गया. उनकी दोस्ती के रील्स वायरल हैं.

फरहाना का खुली पोल

Photo: Instagram @ashnoorkaur

हालांकि फैंस को लगता है उनके बीच दोस्ती से बढ़कर रिश्ता है. लेकिन दोनों एक दूसरे को अपना अच्छा दोस्त ही बताते हैं.

Photo: Instagram @ashnoorkaur

अभिषेक का शो में अशनूर संग बॉन्ड बना. लेकिन शुरुआती हफ्तों में फरहाना ने उन्हें बॉयफ्रेंड बनने के लिए प्रपोज किया था.

Photo: Screengrab

इसका खुलासा शो में अभिषेक ने भी किया था. अब एक वीडियो सामने आया है जिसमें अशनूर ने फरहाना की पोल खोली है.

Photo: Instagram @farrhana_bhatt

शहबाज बदेशा और मालती चाहर संग बातचीत में अशनूर ने बताया कि फरहाना ने अभिषेक को कहा था कि उसके बॉयफ्रेंड बनोगे.

Photo: Instagram @farrhana_bhatt

वो कहती हैं- फरहाना ने शुरूआती हफ्तों में दूसरे वीक में अभिषेक को कहा था क्या 1 हफ्ते के लिए बॉयफ्रेंड गर्लफ्रेंड बनोगे?

Photo: Instagram @farrhana_bhatt

मालती ये बात सुनकर शॉक्ड हो जाती हैं. शहबाज ने कहा कि ये लोग इस टाइप की गेम खेलते हैं. मुझे भी कहती है कुछ करते हैं.

Photo: Instagram @farrhana_bhatt