2 DEC 2025
Photo: Instagram @ashnoorkaur
टीवी एक्ट्रेस अशनूर कौर की बिग बॉस में जर्नी फिनाले से पहले खत्म हो चुकी है. शो में उनका नाम अभिषेक बजाज संग जुड़ा.
Photo: Instagram @ashnoorkaur
अशनूर और अभिषेक के बीच स्ट्रॉन्ग बॉन्ड बना. दोनों अक्सर एक दूसरे में बिजी रहते थे. उन्हें लिंकअप भी किया गया. लेकिन उन्होंने इसे दोस्ती का रिश्ता बताया.
Photo: Instagram @humarabajaj24
अब इंडिया टुडे संग बातचीत में अशनूर कौर ने अभिषेक बजाज को अपना बेस्ट फ्रेंड बताया. उन्होंने कहा- हम बेस्ट फ्रेंड हैं और हमेशा हमारा इक्वेशन ऐसा ही रहेगा.
Photo: Instagram @ashnoorkaur
''बिग बॉस जैसे घर में हर कोई आपके खिलाफ प्लानिंग करता है. ऐसे लोगों की बीच कौन आपकी चिंता करता है, कौन आपके साथ है, ये सबसे ज्यादा मैटर करता है.''
Photo: Instagram @ashnoorkaur
''मुझे लगता है कैप्टेंसी टास्क के दौरान अभिषेक मेरी टाइल्स को डिफेंड कर रहा था. तब मुझे मालूम पड़ा कि वो ये सब दोस्ती की खातिर कर रहा है. वरना उसे मेरे लिए ये सब करने की जरूरत नहीं थी.''
Photo: Instagram @ashnoorkaur
'' वो पहली दफा था जब हमारे बीच स्ट्रॉन्ग बॉन्ड बना. तभी से हम एक दूसरे को बेहतर जानने लगे और एक दूसरे के करीब आए.''
Photo: Instagram @humarabajaj24
अशनूर का मानना है कि शो में उन्हें लिंकअप कर हर कोई नरेटिव सेट करना चाहता था. वो उनके बारे में गॉसिप करते थे. वो कहती हैं- घरवाले हमें अपना कॉम्पिटिशन मानते थे.
Photo: Instagram @ashnoorkaur
उन्होंने हमें अलग करने की काफी कोशिश की थी. क्योंकि दो स्ट्रॉन्ग लोगों का साथ आना, लोगों को थ्रेट देता था. उन्होंने अभिषेक और मेरे बीच तोड़ो और रूल करो की टेक्नीक फॉलो की. लेकिन कुछ हुआ नहीं.
Photo: Screengrab
अशनूर चाहती हैं सीजन 19 को उनके दोस्त प्रणित मोरे और गौरव खन्ना में से कोई एक जीते. सलमान खान के शो का फिनाले 7 दिसंबर को होगा. (इनपुट- सना फरजीन)
Photo: Instagram @ashnoorkaur