'गुस्ताख इश्क' के प्रीमियर पर रेखा-विजय ने किया अभिषेक को इग्नोर, फैंस को लगा बुरा

30 Nov 2025

Photo: Instagram @humarabajaj24

'बिग बॉस 19' में अपना दमखम दिखा चुके एक्टर अभिषेक बजाज एक बार फिर सुर्खियों में आए हैं. हालांकि इस बार वजह कुछ अलग है.

अभिषेक बजाज हुए इग्नोर

Photo: Instagram @humarabajaj24

अभिषेक बजाज को पिछले दिनों बॉलीवुड के सेलेब्रिटी फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की पहली प्रोडक्शन फिल्म 'गुस्ताख इश्क' के प्रीमियर पर स्पॉट किया गया.

Photo: Yogen Shah

वहां वो ऑल ब्लैक लुक में नजर आए. लेकिन प्रीमियर के दौरान उनका एक क्लिप वायरल हुआ जिसमें एक्ट्रेस फातिमा सना शेख के अलावा उन्हें हर कोई इग्नोर करता देखा गया.

Photo: X @Nititaylor2020

अभिषेक फातिमा से मिले. उन्होंने एक्ट्रेस को गले लगाया, मगर बाकी लोग विजय वर्मा और मनीष मल्होत्रा ने एक्टर को इग्नोर किया. उस दौरान वहां हिंदी सिनेमा की अदाकारा रेखा भी थीं.

Video: X @Ena_0023

अभिषेक पूरे समय काफी अनकंफर्टेबल नजर आए. उनकी तरफ कोई भी नहीं देख रहा था. वो एक कोने में चुपचाप अपनी बारी का इंतजार करते रहे. ये पल एक्टर के फैंस के लिए भी दिल तोड़ने वाला था.

Photo: Screengrab

एक यूजर ने अभिषेक के लिए दुख जताया कि उन्हें बिग बॉस 19 से प्यार और सपोर्ट मिलने के बावजूद, ये सब सहन करना पड़ रहा है. वहीं कुछ यूजर्स ने फिल्म इंडस्ट्री को बुरा कहा.

Photo: Instagram @humarabajaj24

हालांकि एक यूजर ने कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की जिसमें अभिषेक, मनीष और विजय से मिलते नजर आए. दोनों ने एक्टर से हाथ भी मिलाया था. 

Photo: X @Nititaylor2020