बिग बॉस के बाद कैसे हैं अशनूर के दोस्तों संग रिश्ते? फराह खान को बताया
31 Jan 2026
Photo: Instagram @ashnoorkaur
क्या बोलीं अशनूर?
एक्ट्रेस अशनूर कौर को बिग बॉस 19 में काफी पसंद किया गया. शो में अशनूर की कई कंटेस्टेंट्स संग दोस्ती भी चर्चा में रही.
Photo: Instagram @ashnoorkaur
अशनूर और अभिषेक का शो के दौरान खास बॉन्ड दिखा था. दोनों की दोस्ती देख उन्हें लिंक भी किया गया.
Photo: Instagram @ashnoorkaur
शो के बाद भी दोनों की दोस्ती सुर्खियों में बनी हुई है. ऐसे में अब जब फराह खान अशनूर के घर कुकिंग व्लॉग के लिए पहुंचीं, तो उन्होंने अशनूर से अभिषेक संग उनके बॉन्ड पर बात की.
Photo: Instagram @ashnoorkaur
फराह ने अशनूर से पूछा- जब आपको और अभिषेक को लिंक किया जा रहा था, क्या तब आपके मम्मी-पापा को परेशानी हो रही थी या फिर उन्हें कोई चिंता नहीं थी?
Video: Instagram @teatimegupshup2.0
इसपर अशनूर ने जवाब दिया- मेरे पेरेंट्स मुझे जानते हैं. उन्हें पता था कि मैं कभी भी अपनी लिमिट क्रॉस नहीं करूंगी.
Photo: Instagram @ashnoorkaur
फराह ने आगे अशनूर से पूछा कि क्या वो अभी भी अभिषेक के टच में हैं? इसपर अशनूर ने हामी भरी. फराह ने भी फिर अभिषेक की तारीफ की.
Photo: Screengrab
अभिषेक 33 साल के हैं, जबकि अशनूर सिर्फ 21 साल की हैं. वो अभिषेक से 12 साल छोटी हैं. मगर उम्र का फासला कभी उनकी दोस्ती के बीच नहीं आया.