12 साल छोटी हीरोइन के प्यार में दीवाना हीरो? पक्का हुआ रिश्ता, सलमान खान ने दी बधाई

8 DEC 2025

Photo: Instagram @ashnoorkaur

बिग बॉस 19 के कंटेस्टेंट रहे अभिषेक बजाज और अशनूर कौर अपनी केमिस्ट्री को लेकर लगातार चर्चा में बने हुए हैं. 

प्यार में हैं अशनूर-अभिषेक?

Photo: Instagram @ashnoorkaur

शो में दोनों हमेशा ही एक दूसरे संग नजर आते थे, जिस वजह से उन्हें लिंकअप किया जाने लगा. कई लोगों को लगा कि दोनों का रिश्ता दोस्ती से ज्यादा है.

Photo: Instagram @ashnoorkaur

बिग बॉस 19 के फिनाले में भी दोनों की काफी अच्छी केमिस्ट्री देखने को मिली. सलमान खान ने भी उन्हें टीज करने का कोई मौका नहीं छोड़ा. 

Photo: Instagram @ashnoorkaur

फिनाले में जब कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे अपनी फिल्म का प्रमोशन करने आए तो सलमान ने अभिषेक से कहा कि वो अशनूर की आंखों में देखकर फिल्म का नाम रिपीट करें. 

 Video: Instagram @bb_edits_abhinoor

अभिषेक ने फिर अशनूर की आंखों में आंखें डालकर फिल्म का नाम रिपीट किया- 'तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी'.

Photo: Instagram @ashnoorkaur

अभिषेक और अशनूर जितने प्यार से एक दूसरे की आंखों में देख रहे थे, वो देख हर कोई उन्हें टीज करने लगा. सलमान खान तो दोनों को गले लगकर रिश्ता पक्का होने की बधाई देते भी दिखे.

Photo: Instagram @ashnoorkaur

इसके अलावा फिनाले एपिसोड में दोनों की केमिस्ट्री को भी टेस्ट किया गया. अशनूर और अभिषेक का स्ट्रॉन्ग बॉन्ड देख फैंस उन्हें हमेशा साथ में रहने की सलाह दे रहे हैं.

Photo: Instagram @ashnoorkaur

बता दें कि अभिषेक बजाज 33 साल के हैं. वो तलाकशुदा हैं, जबकि अशनूर 21 साल की हैं. वो अभिषेक से 12 साल छोटी हैं. 

Photo: Instagram @ashnoorkaur