बिग बॉस में दिखेंगे फराह खान के कुक दिलीप, अभिषेक बजाज से ली सलाह

29 Nov 2025

Photo: Instagram/@humarabajaj24

फराह खान के कुक दिलीप का फेम दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है. फराह का खुद का कहना है कि अब लोग दिलीप से मिलने के लिए उन्हें बुलाते हैं.

बिग बॉस जाएंगे कुक दिलीप

Photo: Instagram/@farahkhankunder

अब पॉपुलैरिटी मिल गई है तो दिलीप भी बड़े प्रोजेक्ट्स का हिस्सा बनने की फिराक में हैं. इसीलिए शायद उन्होंने 'बिग बॉस 19' के अभिषेक बजाज से ट्रेनिंग ले ली है.

Photo: Instagram/@farahkhankunder

फराह खान ने बिग बॉस 19 के कंटेस्टेंट रहे अभिषेक बजाज के साथ अपना नया व्लॉग बनाया है. इसमें फराह और दिलीप ंए उनसे रियलिटी शो पर बात की.

Photo: Instagram/@humarabajaj24

अभिषेक से मिलते ही दिलीप काफी उत्साहित हो गए. उन्होंने कहा- सर मुझे भी कुछ टिप्स दीजिए. मैं भी बिग बॉस मेन अपनी किस्मत आजमाना चाहता हूं.

Photo: Instagram/@humarabajaj24

अभिषेक और दिलीप की बातें फराह खान सुन लेती हैं. ऐसे में वो दिलीप को झाड़ लगाते हुए कहती हैं कि ये सब उनके ऊपर इस्तेमाल किया तो कुक की खैर नहीं.

Photo: Instagram/@humarabajaj24

अभिषेक बजाज ने फराह से अपने करियर पर भी बात की. उन्होंने कहा कि वो एक्टर बनने का नहीं सोचते थे. वो पढ़ाई में दिलचस्पी रखते थे और सीबीआई अफसर बनना चाहते थे.

Photo: Instagram/@humarabajaj24

'बिग बॉस 19' में अभिषेक बजाज की अशनूर कौर संग दोस्ती ने खूब चर्चा बटोरी. दोनों के एक दूसरे के प्यार में पड़ने की बातें भी होने लगी थीं. हालांकि उन्होंने एक दूसरे को दोस्त बताया है.

Photo: Screengrab