EX गर्लफ्रेंड के प्यार में हैं अभिषेक? एल्विश यादव ने लिए मजे, बोले- अब वो मेरी...

27 Nov 2025

Photo: Instagram @aebyborntoshine

ये बात किसी से छिपी नहीं है कि टीवी एक्ट्रेस ईशा मालवीय और अभिषेक कुमार रिश्ते में रह चुके हैं. कुछ वक्त की डेटिंग के बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया था. 

EX के प्यार में हैं अभिषेक?

Photo: Instagram @aebyborntoshine

वहीं, अब 'लाफ्टर शेफ' शो में ईशा मालवीय की जोड़ी यूट्यूबर एल्विश यादव के साथ बनी है. ऐसे में एल्विश दोस्त अभिषेक को टीज करते दिखे.

Photo: Instagram @isha__malviya

एल्विश के यूट्यूब शो का एक वीडियो क्लिप वायरल हो रहा है. वीडियो में अभिषेक कहते दिखे- मैं ईशा से मिलने गया था. 

Video: Instagram @miralxabhisha

ये सुनकर एल्विश झट से अभिषेक को टीज करते हुए बोले- अच्छा मेरी पार्टनर से, जो लाफ्टर शेफ में मेरी पार्टनर है... 

Photo: Screengrab

इसपर अभिषेक ने रिएक्ट करते हुए कहा- लाफ्टर शेफ में सिर्फ शेफ पार्टनर्स हैं...इसपर एल्विश दोस्त अभिषेक को चिढ़ाते हुए बोले- रह गया जख्म अभी...थोड़ा बाकी है. 

Photo: Screengrab

अभिषेक भी मजे लेते हुए एल्विश से बोले- तू तो अब शो होस्ट कर रहा है. इसपर एल्विश ने मजाकिया अंदाज में जवाब दिया- मैं तो कुछ नहीं कर रहा, मैं तो लाफ्टर शेफ में ईशा मालवीय का पार्टनर हूं.

Photo: Instagram @aebyborntoshine

ईशा मालवीय को लेकर अभिषेक और एल्विश के बीच की बातचीत सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. वीडियो देखने के बाद फैंस का मानना है कि अभिषेक अभी भी ईशा को भूल नहीं पाए हैं.

Photo: Instagram @elvish_yadav