scorecardresearch
 
Advertisement

वारदात: करोड़पति कारोबारी की पत्नी अचानक हुई गायब, राज खुला तो सब रह गए सन्न न

वारदात: करोड़पति कारोबारी की पत्नी अचानक हुई गायब, राज खुला तो सब रह गए सन्न न

भरी-पूरी दिल्ली में एक इज्जतदार खानदान की बहू और करोड़पति बिजनेसमैन की बीवी अचानक गायब हो जाती है. कायदे से शुरूआती खोजबीन के बाद जब उसका कोई सुराग नहीं मिलता तभी घरवालों को उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट पुलिस में लिखा देनी चाहिए थी. मगर घर वाले ऐसा नहीं करते. इस दौरान 15 दिन बीत जाते हैं. फिर जो सच सामने आता है उसे सुन और जानकर हर कोई सन्न रह जाएगा. देखें वारदात का ये एपिसोड.

Advertisement
Advertisement