scorecardresearch
 
Advertisement

वारदात: सीनियर अधिकारी को दरोगा ने दी खुली धमकी, Video वायरल

वारदात: सीनियर अधिकारी को दरोगा ने दी खुली धमकी, Video वायरल

शुक्र है सोशल मीडिया का जिसने कम से कम यूपी पुलिस को चेहरे के साथ-साथ ज़ुबान भी दे दी. ये कैमरे का करामात ही था कि हम सबने यूपी पुलिस की ठांय-ठांय से लेकर टगबग-टगबग सब कुछ देख लिया. पर कहीं ना कहीं लग रहा था कि अब भी कुछ कमी है. और लीजिए ये कमी भी यूपी पुलिस के एक दरोगा साहब ने पूरी कर दी. दरोगा साहब बाकायदा वर्दी धारण करके अपने सीनियर पुलिस अफसर की शान में डायलॉग मार रहे हैं. देखें वारदात का ये एपिसोड.

Advertisement
Advertisement